Events in Bhagalpur Today, 23th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. गुरुवार 23th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 07:44 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 23th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 23th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. गुरुवार 23th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। जिले भर में कई समारोह होंगे। कई संगठनों ने रक्तदान शिविर लगाया है। 

दल्लू बाबू धर्मशाला में रक्तदान शिविर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को शहर के लेहरी टोला स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन 10 बजे से किया गया है। यह कार्यक्रम दिन भर चलेगा। कार्यक्रम के संयोजक हरविंद नारायण भारती ने बताया कि रक्तदान करने के लिए पिछले 15 दिनों में जिले भर में संपर्क किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आज के समय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। नेताजी ने कहा था 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'। उनके इस आह्वान पर देश के लाखों युवा आजादी की लड़ाई में उनके साथ खड़े हो गए थे। श्री भारती ने कहा कि उनके इन्हीं आदर्शों और सामाज व देश के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दर्जन भर मेडिकल टीम के लोग रहेंगे। आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में आरएसएस सहित संघ के अनुशांगिक संगठन के कार्यकर्ता भी रक्तदान करेंगे। रक्तदान करने के लिए घर—घर संपर्क किया गया है। आयोजन को सफल बनाने संतोष कुमार, दीपक कुमार, गिरिश चंद्र झा, अतुल पटेल, नीरज शुक्ला, योगी राजीव मिश्रा, प्यारे हिंद, अजीत घोष, विष्णु शर्मा, योगेश पांडेय, सरोज वर्मा आदि लगे हुए हैं। 

सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर निकलेगी रैली

नाथनगर के मनोहरपुर मध्य विद्यालय में गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रैली निकाली जाएगी। रैली सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। इसके अलावा 24 जनवरी को विद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को खो-खो का फाइनल मैच खेला जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद योग व सांस्कृतिक का आयोजन किया जाएगा।

जयंती: बिहार बंगाली समिति द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र बोस की पर प्रभात फेरी सुबह 8 बजे

रक्तदान शिविर: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर दल्लूबाबू घर्मशाला, लेहरी टोला में सुबह 10 बजे

सांस्कृतिक कार्यक्रम : एसएम कॉलेज में सह समापन समारोह 11:30 बजे

पेंटिंग प्रतियोगिता: रेडक्रॉस भवन में 11:30 बजे

कथा: श्रीमद्भागवत देवीबाबू धर्मशाला में 3 बजे

प्रवचन: गौशाला में 4 बजे

आज कई कंपनियां पहुंचेंगी कैंपस सलेक्शन के लिए

भागलपुर के बौंसी रोड स्थित अलीगंज में स्वामी विवेकानंद प्राइवेट आइटीआइ में कैंपस सलेक्शन के लिए देश की छह बड़ी कंपनियां पहुंच रही है। जॉब फेयर में आइटीआइ उत्तीर्ण बच्चों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। निदेशक ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं को 10 बजे इस कैंपस सलेक्शन में उपस्थित होने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी