Events in Bhagalpur Today, 21th September 2020, जानें... भागलपुर में आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. सोमवार 21th September 2020 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:51 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:51 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 21th September 2020, जानें... भागलपुर में आज क्‍या हो रहा खास
भागलपुर गंगा नदी में विक्रमशिला पुल के समानांतर एक नए पुल का निर्माण होगा।

Events in Bhagalpur Today :  सोमवार 21th September 2020 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

21 सितंबर : (सोमवार)

आज इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाला फोरलेन पुल का पीएम वी‍डियो कॉफेंसिंग के माध्‍यम से शिलान्‍यास करेंगे।

भागलपुर:प्रधानमंत्री आज करेंगे बिहपुर-वीरपुर सामानांतर सेतु का शिलान्यास

भागलपुर: प्रधानमंत्री सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यहां बिहपुर-वीरपुर मीसिंग लाइन का शिलान्यास करेंगे।

पूर्णिया: पूर्णिया:-नरेनपुर फोर लेन सड़क का पीएम द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूर्णिया नरेनपुर फोरलेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। उसके साथ ही एनएच 131ए पूर्णिया नरेणपुर वाया कटिहार सड़क मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने का कार्य शुरू हो जाएगा। शिलान्यास को लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय परिसर में लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री स्थानीय लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे।

कटिहार: प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग से करेंगे एनएच 131ए फोरलेन सड़क का शिलान्यास 12 बजे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वी‍डियो कॉफेंसिंग के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव मौजूद रहेंगे। भागलपुर के भाजपा जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी भागलपुर में व्‍यापक रूप से की गई है। पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन यहां कल ही पहुंच गए हैं।

अन्‍य कार्यक्रम इस प्रकार हैं

भागलपुर : केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से यात्रियों के बीच मास्क का वितरण, स्टेशन पर, 10.30 बजे

भागलपुर : बीएड परीक्षा को लेकर केंद्रीय कमेटी के साथ बैठक, समीक्षा भवन समाहरणालय, 11 बजे

भागलपुर : चुनाव को लेकर जिलाधिकारी की बैठक, समाहरणालय में, 3 बजे

भागलपुर - चुनाव की तैयारी

सुपौल : -सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण, उच्च माध्यमिक सुपौल में।

सुपौल :-कृमि मुक्त अभियान जारी।

अररिया: -विस चुनाव को लेकर डीएम की बैठक सभा भवन में दो बजे।

मधेपुरा: - विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ डीएम करेंगे समीक्षा बैठक समाहरणालय में सुबह दस बजे।

कटिहार: - इग्नू की परीक्षा डीएस कॉलेज केंद्र पर 10 बजे से

कटिहार: - जदयू प्रदेश प्रभारी की समीक्षात्मक बैठक सॢकट हाउस में 12 बजे से।

chat bot
आपका साथी