Events in Bhagalpur Today, 19th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 19th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:47 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 19th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 19th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 19th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन है। 

मैच : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बी डिवीजन क्रिकेट लीग सुबह 9.30 बजे

बैठक : सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 11 बजे से

प्रदर्शन : अंग क्रांति सेना का मारवाड़ी कॉलेज में सीनेट बैठक का विरोध सुबह 11 बजे

बैठक : टीएमबीयू सीनेट की मारवाड़ी कॉलेज में सुबह 11.30 बजे

धरना : समाहरणालय के मुख्य द्वार पर कांग्रेस कमेटी का दोपहर 2.15 बजे

कार्यक्रम : सैंडिस मैदान में मंजूषा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5.00 बजे

सांसद से‍ मिलेगा प्रति‍निधिमंडल : आज 12 बजे भागलपुर में सांसद से मिलेगा बिहपुर जदयू का प्रतिनिधिमंडल

बैठक : आज शाम में 5 बजे से सर्किट हाउस में जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी एवं अन्य पदाधिकारी के साथ सांसद अजय मंडल बैठक करेंगे। 

आज से जंक्शन पर लिफ्ट लगाने की कवायद होगी शुरू

जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है। बुधवार से जमीन खुदाई का काम होगा। स्टेशन पर चार लिफ्ट लगेंगे। पहले फेज में दो लिफ्ट प्लेटफार्म नंबर छह और चार-पांच के बीच लगेंगे। वहीं, दो लिफ्ट के लिए अभी जगह का चयन नहीं हुआ है। इसके अलावा सरकुलेटिंग एरिया बने नए फुट ओवर ब्रिज के पास एक एस्केलेटर भी लगेंगे।

सीनेट की बैठक आज, सात अरब के बजट पर लगेगी मुहर

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को सीनेट की होने वाली बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीआरओ डॉ. एसडी झा ने कहा कि सभी सदस्यों को बैठक की जानकारी दे दी गई है। इस बैठक में सिंडिकेट से पास विवि के बजट सहित कर्मचारियों एवं छात्रों से संबंधित विभिन्न मसलों पर सभी सदस्य मंथन करेंगे।

chat bot
आपका साथी