अतिक्रमण पर 31 जुलाई से चलेगा प्रशासन का हथौड़ा, चार जोन में बंटा शहर Bhagalpur News

भागलपुर से अतिक्रमण हटाने के‍ लिए जिला और नगर निगम प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। इसके लिए चार जोन में शहर को बांटा गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 09:46 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 09:46 AM (IST)
अतिक्रमण पर 31 जुलाई से चलेगा प्रशासन का हथौड़ा, चार जोन में बंटा शहर Bhagalpur News
अतिक्रमण पर 31 जुलाई से चलेगा प्रशासन का हथौड़ा, चार जोन में बंटा शहर Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। सड़क की जमीन पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। 31 जुलाई से अतिक्रमण पर प्रशासन का हथौड़ा चलेगा।

जिला और नगर निगम प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। पहले दिन तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक भीखनपुर चौक, डिक्सन मोड़ से अतिक्रमण हटाया जाएगा। एसडीओ आशिष नारायण ने पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी है। उद्योग विस्तार अधिकारी रूपेश कुमार और विश्वकांत के साथ सहायक बीज विश्लेषण अधिकारी उत्तम कुमार मजिस्ट्रेट की भूमिका में रहेंगे।

उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा, सिटी मैनेजर रवीश वर्मा, अतिक्रमण शाखा के सहायक पप्पु हरि और संतोष कुमार को निगम की ओर से पर्यवेक्षक अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन ने मजदूर, जेसीबी, ट्रैक्टर आदि सुविधा उपलब्ध कराई है। प्रत्येक सप्ताह अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ ने रोस्टर भी जारी किया है। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने भले ही तिथि घोषित कर दी है, लेकिन पुलिस की कमी इसमें बड़ी बाधा बन सकती है।

हटाया जाएगा अतिक्रमण

31 जुलाई - जोन-1 : तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक भीखनपुर चौक, डिक्सन मोड़।

07 अगस्त - जोन-2 : लोहिया पुल के नीचे, सूजागंज, रेलवे स्टेशन चौक तातारपुर।

21 अगस्त - जोन-3 : खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक, राधा रानी सिन्हा रोड़, आदमपुर चौक, बूढ़ानाथ चौक, नया बाजार चौक।

28 अगस्त - जोन-4 : बड़ी खंजरपुर, बडग़ाछ चौक, जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल चौक, ललमटिया चौक।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी