कमी से जूझ रहे चार विभागों को मिलेंगे नियमित शिक्षक

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुछ पीजी विभाग शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इस कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही इन्हें नियमित शिक्षक मिल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:55 AM (IST)
कमी से जूझ रहे चार विभागों को मिलेंगे नियमित शिक्षक
कमी से जूझ रहे चार विभागों को मिलेंगे नियमित शिक्षक

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुछ पीजी विभाग शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इस कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही इन्हें नियमित शिक्षक मिल जाएंगे।

विश्वविद्यालय में पीजी अंबेडकर विचार एवं समाजकार्य, अंगिका, एंथ्रोपोलॉजी और एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री विभाग 2002 में अस्तित्व में आए हैं। इन 18 वर्र्षो में अब तक कोई भी नियमित शिक्षक विभाग को नहीं मिला है। टीएमबीयू ने पूर्व में रिक्तियों का आकलन तैयार कर सरकार को भेजा था। सरकार द्वारा इसे विश्वविद्यालय सेवा आयोग को दिया गया। आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के लिए नई बहाली निकाली गई है, जिसमें उक्त चार विषयों में भी रिक्त हैं। इन विभागों के लिए पांच पदों पर बहाली निकाली गई है। इन विषयों में अभी जैसे-तैसे दूसरे विभागों के शिक्षकों व अतिथि शिक्षकों द्वारा कक्षा ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी