पुराने पैटर्न से विवि प्रशासन ले परीक्षा, नहीं तो होगा विरोध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पुराने पैटर्न से परीक्षा लेने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 09:53 PM (IST)
पुराने पैटर्न से विवि प्रशासन ले परीक्षा, नहीं तो होगा विरोध
पुराने पैटर्न से विवि प्रशासन ले परीक्षा, नहीं तो होगा विरोध

भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पुराने पैटर्न से ले, अन्यथा विरोध किया जाएगा। कुलपति की अनुपस्थिति में परिषद के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल पांडेय ने कहा कि छात्रों ने परीक्षा की तैयारी पुराने सिलेबस के आधार पर की है। अनायास परीक्षा का पैटर्न बदलना विवि प्रशासन की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। विवि प्रशासन द्वारा ओएमआर सीट पर परीक्षा लिए जाने का फैसला छात्रों के हित में नहीं है। इस फैसले को बदलने की जरूरत है।

मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि शारीरिक दूरी के ध्यान में रखते हुए तीन घंटे की परीक्षा दो घंटे में लिया जाना न्यायसंगत नहीं है। विवि प्रशासन अपने फैसले पर फिर से विचार करें। परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल में हिमांशु राज, स्नेहल तुषार, अक्षत कुमार, मु. आशिफ, मजहर खान सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी