एनडीए के लिए दो जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं नेवल एकेडमी (एनए) की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन मागा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 07:22 PM (IST)
एनडीए के लिए दो जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
एनडीए के लिए दो जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

भागलपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं नेवल एकेडमी (एनए) की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन मागा है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इसके लिए दो जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परीक्षा 9 सितंबर 2018 को होगी। लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू क्लियर करने के बाद सेना के तीनों अंगों में किसी एक के लिए चयन होगा। चयन के बाद ट्रेनिंग होती है फिर ऑफिसर के रुप में कमीशन प्रदान किया जाता है।

आवेदन के लिए 12वीं उत्तीर्ण जरूरी : परीक्षा के लिए केवल वही अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 2 जनवरी 2000 से 1 जुलाई 2003 के बीच हुआ हो। एयरफोर्स एवं नेवी के लिए फिजिक्स व मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आर्मी विंग के लिए बारहवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क 100 रुपये जबकि एससी व एसटी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन केवल एसबीआइ में जमा होगा। एनडीए की परीक्षा की तैयारी छात्र बहुत पहले से कर देते हैं। इस परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत बहुत कम होता है।

लिखित परीक्षा 900 अंकों की : लिखित परीक्षा मैथमेटिक्स व जनरल एबिलिटी विषयों की कुल 900 अंकों की होती है। दोनों के ढाई-ढाई घटे के पेपर होंगे। मैथमेटिक्स का पेपर 300 और जनरल एबिलिटी का पेपर 600 अंकों का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। गलत उत्तर के लिए अंक काटे जाएंगे।

इन सेक्शन को करें तैयार : जेनरल एबिलिटी सेक्शन के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री, जेनरल साइंस, अंग्रेजी, जेनरल नॉलेज, ज्योग्राफी व करेंट इवेंट्स से प्रश्न होंगे। अंग्रेजी में ग्रामर एंड यूजेज, वोकेबलरी, कंप्रीहेंसन आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। मैथमेटिक्स में अलजेबरा, मैटिसेस व डिटरमिनाट, त्रिकोणमिति, डिफरेंशियल कैलकुलस, इंटीग्रल कैलकुलस एंड डिफरेंशियल इक्वेशन, वेक्टर, स्टेटिक्स एंड प्रोबेबिलिटी से प्रश्न होते हैं।

chat bot
आपका साथी