56 विद्यार्थियों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

भागलपुर। उच्च शिक्षा में अब आर्थिक लाचारी आड़े नहीं आएगी। सरकार ने खुद की गारंटी पर राज्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 01:57 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 01:57 AM (IST)
56 विद्यार्थियों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
56 विद्यार्थियों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

भागलपुर। उच्च शिक्षा में अब आर्थिक लाचारी आड़े नहीं आएगी। सरकार ने खुद की गारंटी पर राज्य के युवाओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण मुहैया कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

उक्त बातें सोमवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बरारी में 56 विद्यार्थियों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण करते हुए उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सहजता से विद्यार्थियों को देने की जरूरत है। इसमें बैंको की आनाकानी नहीं चलेगी।

बता दे कि डीडीसी ने इसकी समीक्षा पहली दिसंबर को की थी। जिसका फलाफल आज 56 कार्डो के वितरण के रूप में देखा गया।

सबसे अधिक एसबीआई ने 24, यूको बैंक ने सात, बैंक ऑफ बड़ौदा ने चार एवं इलाहाबाद बैंक ने दो विद्यार्थियों को ऋण की स्वीकृति दी।

मौके पर परामर्श केंद्र के प्रबंधक विनय कुमार, सहायक प्रबंधक श्रीप्रकाश, दीपा एवं पल्लवी सहित डीपीओ सर्वशिक्षा मधुसूदन पासवान उपस्थित थे।

-सबसे अधिक एसबीआई बैंक ने 24 विद्यार्थियों का ऋण किया स्वीकृत

-डीडीसी ने पहली दिसंबर को डीआरसीसी के क्रिया कलापों का किया था समीक्षा

chat bot
आपका साथी