गरोतिया के सभी शिक्षक मिले गैरहाजिर, वेतन पर रोक

भागलपुर। जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने गुरुवार को गोराडीह प्रखंड के छह एवं जग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 11 Aug 2017 03:01 AM (IST)
गरोतिया के सभी शिक्षक मिले गैरहाजिर, वेतन पर रोक
गरोतिया के सभी शिक्षक मिले गैरहाजिर, वेतन पर रोक

भागलपुर। जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने गुरुवार को गोराडीह प्रखंड के छह एवं जगदीशपुर के एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गरोतिया के शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उन्होंने तत्काल सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नयाटोला अगरपुर, धुरिया, विनायकपुर, सोनूडीह एवं प्राथमिक विद्यालय गंगटी का भी निरीक्षण किया। डीपीओ स्थापना ने कहा कि उक्त कुछ विद्यालयों में भी शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले। उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा समय पर स्कूल नहीं आने वाले व बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का अब इंक्रीमेंट पर भी रोक लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी