दूसरे की जमीन दिखाकर मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर से ठग लिए 19 लाख रुपये, जानिए... केसे हुआ यह सब Bhagalpur News

पटना में दूसरे व्‍यक्ति का जमीन दिखाकर एक प्रोफेसर से 19 लाख रु ले लिए। मामला दो वर्ष पुराना है। इसके बाद से जमीन माफ‍िया न जमीन का रजिस्‍ट्री कर रहा है और न ही रुपये लौटा रहे हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 11:46 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 11:46 AM (IST)
दूसरे की जमीन दिखाकर मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर से ठग लिए 19 लाख रुपये, जानिए... केसे हुआ यह सब Bhagalpur News
दूसरे की जमीन दिखाकर मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर से ठग लिए 19 लाख रुपये, जानिए... केसे हुआ यह सब Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। मारवाड़ी कॉलेज में वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर मुंदीचक निवासी रामाशीष पूर्वे से कुछ लोगों ने जमीन के नाम पर करीब 19 लाख रुपये ठग लिए। उनकी पत्नी अंजू पंजियारा ने इस संबंध में मुंदीचक के दीना साह लेन निवासी रमण साह, गीता विहार डेवलपर्स के प्रोपराइटर मुकेश कुमार, उसके भाई राजेश कुमार गुप्ता, पटना स्थित कार्यालय के मैनेजर मु. शहाबुद्दीन और इशाकचक निवासी संदीप कुमार पर जोगसर चौकी में ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रो. पूर्वे ने बताया कि 2017 में रमण साह ने उनसे संपर्क कर पटना में एक जमीन लेने का आग्रह किया। रमण साह से वे लोग परिचित थे। रमण साह उन्हें जमीन दिखाने के लिए पटना ले गए। वहां उनके अन्य सहयोगियों ने बिहटा में आइआइटी के समीप जमीन दिखाई। उस जमीन को रमण साह समेत अन्य आरोपितों ने इनकम टैक्स कमिश्नर का बताया। उन्होंने जमीन के नाम पर कुल 19 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

रुपये देने के बाद मामले का हुआ खुलासा

प्रोफेसर ने बताया कि रुपये देने के बाद उन्हें पता चला की वह किसी और का है। उन्होंने रमण साह से जब संपर्क किया तो वह टाल-मटोल करने लगे। केस करने के बाद उन लोगों ने पांच लाख रुपये का चेक दिया। अभी 14 लाख रुपये उनके पास बकाया है।

chat bot
आपका साथी