सर्वदलीय बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा, लिया विकास करने का निर्णय Bhagalpur News

कहलगांव और पीरपैंती क्षेत्र की समस्‍याओं पर बैठक कर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 08:29 AM (IST)
सर्वदलीय बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा, लिया विकास करने का निर्णय Bhagalpur News
सर्वदलीय बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा, लिया विकास करने का निर्णय Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। कहलगांव नगरपंचायत सहित इलाके की समस्याओं और विकास के सवाल को लेकर एनटीपीसी के ट्रांजिट कैम्प में एनटीपीसी प्रतिनिधि के साथ नगरपंचायत प्रतिनिधि और सर्वदलीय समिति की हुई संयुक्त बैठक हुई। जिसमें एनटीपीसी द्वारा दिए गए आश्वासन के मुताबिक विकास करने की बात रखी गई। बैठक की अध्यक्षता नगरपंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने की।

बैठक में गंगा नगर के जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान करने, गांगुली पार्क विक्रमशिला बिहार का सौंदर्यीकरण, गांगुली पार्क एवं बस स्टैंड में बंद पड़े वाटर एटीएम को चालू कराने, टाउन हॉल में आरसीसी मंच का निर्माण, उल्टा रेल पुल से चेथरिया पीर पैट्रोल पम्प तक सड़क निर्माण, नाले की उड़ाही, नगर में एलईडी बल्ब सभी स्ट्रीट लाइट में लगवाने, श्मशान घाट पर शवदाह गृह का निर्माण कराने आदि मांग पूर्ति करने एनटीपीसी प्रतिनिधि को कहा गया है। एनटीपीसी प्रबंधन पूर्व में आश्वासन दिया था। बैठक में एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक अजय प्रसाद, संजय कुमार जायसवाल, सर्वदलीय समिति के प्रवीण कुमार राणा, रामकुमार पाठक, संजीव कुमार, पवन कुमार भारती चिक्कू सिंह रघुवंशी, नितिन कुमार थे।

बीडीओ ने बैठक में दिए निर्देश

पीरपैंती प्रखंड के श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने पंचायत के वैसे लाभुक जो इंदिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि लेकर आवास नहीं बना रहे ऐसे लोगों के साथ बैठक की। बीडीओ ने वैसे लोगों को कड़ी हिदायत देकर सात दिनों की मोहलत दी।

सात दिनों के अंदर जो लाभुक आवास नहीं निर्माण करते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर राशि वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न पेंशन के वैसे भी लाभार्थियों की समस्या का समाधान किया गया। जिसका बैंक खाते में पैसा नहीं आ रहा है। लोगों ने बीडीओ से शौचालय निर्माण के बाद भी राशि नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर बीडीओ ने कहा कि एप के माध्यम से अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात भुगतान किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि इस तरह से सभी पंचायतों बैठक व आमसभा कर लोगों से पैसे की वसूली की जाएगी। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मुरली यादव पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य सहित कई पंचायत प्रतिनिधि गण आवास सहायक स्वच्छताग्रही विकास मित्र टोला सेवक एवं प्रखंड के सभी कर्मी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी