डीजल वैगन पर चढ़ गया किशोर, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

अचानक एक 13 वर्ष का लड़की डीजल वैगन में लगे सीढ़ी से उपर जा चढ़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 08:29 PM (IST)
डीजल वैगन पर चढ़ गया किशोर, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत
डीजल वैगन पर चढ़ गया किशोर, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

कटिहार। कटिहार रेलवे स्टेशन के आठ नंबर ट्रैक पर लाम¨डग जाने के लिए खड़ी डीजल वैगन ट्रेन पर अचानक एक 13 वर्ष का लड़की डीजल वैगन में लगे सीढ़ी से उपर जा चढ़ी। उपर चढ़ते ही हाइटेंशन विद्युतीकरण तार की चपेट में आने से लड़के की मौत वहीं हो गई। इसी बीच जोर का धमाका व स्पार्किंग होने से डीजल भरा वैगन भी आग की चपेट में आ गया। प्लेटफार्म पर मौजूद रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल क्षेत्र की विद्युत कनेक्शन का शट डाउन करा गैस व रसायन के छिड़काव से वैगन में लगी आग पर काबू पाया। डीजल वैगन में लगी आग पर काबू पाने में देरी होती तो शहर में बड़ा हादसा घटित हो जाता। मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित ट्रैक संख्या आठ पर डीजल वैगन ट्रेन पर चढ़ा लड़का हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रामपाड़ा निवासी मु. सलीम के पुत्र अल्तमश के रूप में हुई। बताया गया कि लड़का अक्सर रेल परिसर के आस पास घूमता रहता था। रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा।

- कोट -

डीजल वैगन पर चढ़ने की कोशिश में एक लड़के की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी होते ही विद्युत कनेक्शन को शट डाउन किया गया। रेल अधिकारियों एवं कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया। डीजल वैगन तक पहुंची आग की ¨चगारी को तुरंत काबू में कर लिया गया।

धनंजय कुमार, रेल थानाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी