दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन, जानिए वजह Katihar News

कटिहार से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन सभी कोचों को छोड़कर 200 मीटर आगे निकलकर रुक गई। बिना इंजन के ट्रेन चलता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 12:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 01:42 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन, जानिए वजह  Katihar News
दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन, जानिए वजह Katihar News

कटिहार [जेएनएन]। नई दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जा रही 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की सुबह कटिहार स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई। कटिहार से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन सभी कोचों को छोड़कर 200 मीटर आगे निकलकर रुक गई। बिना इंजन के ट्रेन चलता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मंडल और जोन के अधिकारियों को दी गई। रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं। डीआरएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। 

दरअसल, राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 23 मिनट विलंब से चल रही थी। नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस 8.55 मिनट पर खुली। नवगछिया स्टेशन पर राजधानी 23 मिनट विलंब से पहुंची थी। यहां से खुलने के बाद राजधानी का सीधा ठहराव कटिहार ही है। कटिहार स्टेशन पर राजधानी अपने निर्धारित समय पर 9.55 बजे पहुंची। 25 मिनट ठहराव के बाद 10.20 बजे ट्रेन का सिग्नल जैसे ही हरा हुआ कि चालक ने हॉर्न बजाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया। ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म से खिसकी ही थी कि अचानक इंजन पूरी रैक से अलग हो गया और 200 मीटर आगे निकल गया। इसके बाद इंजन को वापस लाकर ट्रेन में जोड़ा गया और ट्रेन 11.40 में कटिहार से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई। कटिहार में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा 20 मिनट विलंब हो गई। 

chat bot
आपका साथी