supual :यहां सिर पर नाचती है मौत, जर्जर तार और पोल दे रहे हादसे को आमंत्रण

राघोपुर की बायसी पंचायत के लोगों को हमेशा जर्जर तार से हादसे का खतरा बना रहा रहता है। शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:15 PM (IST)
supual :यहां सिर पर नाचती है मौत, जर्जर तार और पोल दे रहे हादसे को आमंत्रण
supual :यहां सिर पर नाचती है मौत, जर्जर तार और पोल दे रहे हादसे को आमंत्रण

सुपौल, जेएनएन। हर घर तक बिजली आपूर्ति को लेकर पुराने तार, पोल को बदलने के दावे हो रहे हैं परंतु अभी भी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। राघोपुर प्रखंड की बायसी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के लोगों के सिर पर बिजली मौत बनकर नाचती है। यहां कई स्थानों पर एलटी लाइन का तार यत्र-तत्र लटका हुआ है। वर्षों पुराने पोल, जर्जर तार एवं बांस-बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं जर्जर तार टूटकर गिरते रहते हैं। इसके बाद ग्रामीण अपने स्तर से इसे ठीक करवाकर बिजली आपूर्ति शुरू करते हैं नहीं तो आपूर्ति बाधित रहती है। बरसात के मौसम में तो अक्सर ऐसा होता रहता है। सड़क के किनारे झूलते जर्जर तार के कारण इस होकर गुजरने में भी लोगों को डर बना रहता है। कई बार बिजली के तार की चपेट में आने से लोग घायल हो चुके हैं। इस समस्या के समाधान को लेकर यहां के लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस ओर नहीं है।

यहां की विद्युत व्यवस्था लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। जर्जर बिजली के तार पुराने पोल के सहारे झूल रहे हैं। कहीं-कहीं तो जमीन से कुछ ही ऊपर तार लटक रहे हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं है।

प्रो. शिवनंदन यादव

विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। हर पल हादसे का डर बना रहता है।

विद्यानंदन यादव, वार्ड सदस्य

तार जर्जर रहने के कारण हल्की हवा के झोंके में टूट कर गिर जाते हैं और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद विभाग जर्जर पोल तार को बदला मुनासिब नहीं समझता।

मनीष कुमार

जगह-जगह लटके जर्जर तार से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। बांस और बल्ले के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है।

दुर्गानंद यादव

जर्जर पोल एवं तार की वजह से हाई-लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। इससे विद्युत उपकरण जलने का डर बना रहता है।

संतोष कुमार

chat bot
आपका साथी