शिक्षा ऋण स्वीकृत करने की दर बढ़ाएं बैंक : डीडीसी

उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बैंकों को शिक्षा ऋण स्वीकृति की दर बढ़ाने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:48 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:48 AM (IST)
शिक्षा ऋण स्वीकृत करने की दर बढ़ाएं बैंक : डीडीसी
शिक्षा ऋण स्वीकृत करने की दर बढ़ाएं बैंक : डीडीसी

भागलपुर। उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बैंकों को शिक्षा ऋण स्वीकृति की दर बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीडीसी ने प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी सृजन योजना में बैंकों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। डीडीसी ने बैंकों को प्रदर्शन में सुधार लाने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में डीएलसीसी व डीएलआरएसी की बैठक में डीडीसी ने जिले की सीडी रेसियो की समीक्षा की जो 37.75 प्रतिशत पाया गया। डीडीसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे 40 फीसद तक करने का निर्देश दिया। कहा कि कुछ बैंकों के सीडी रेसियो कम होने के कारण इसका प्रभाव अन्य बैंकों पर भी पड़ता है। उन्होंने मनरेगा खातों को आधार से जोड़ने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया तथा समय सीमा में इसे पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभी जिले ने 50 प्रतिशत लक्ष्य ही पार किया है। उन्होंने स्वच्छता मिशन के तहत भुगतान को सुगम बनाने के लिए बैंकों को निर्देश दिया। स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने को कहा। बैंकों के द्वारा 26 में 22 के ऋण स्वीकृति पर संतोष प्रकट किया। पीएमइजीपी में 128 लक्ष्य के विरुद्ध 43 ऋण स्वीकृत हुए हैं। लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में यूको बैंक के अंचल प्रबंधक विजय कुमार, आरबीआई पटना के सहायक महाप्रबंधक तारिक हौदा, एलडीएम प्रकाश पांडेय, जीएम डीआइसी एनके झा और निकिता पांडेय सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी