SUPAUL CRIME : अपराधियों ने डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार लूट लिया 22 हजार

गुरुवार की शाम सुपौल-सिहेश्वर पथ स्थित सदर थाना क्षेत्र के कुम्हेट पुल के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार कर जख्मी कर दिया। उसके पास से 22 हजार रुपये नगद भी लेकर फरार हो गया

By Amrendra TiwariEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 06:39 PM (IST)
SUPAUL CRIME : अपराधियों ने डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार लूट लिया 22 हजार
सुपौल में डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली, रुपये भी लूटे

सुपौल, जेएनएन। सुपौल-ि‍संहेश्वर पथ स्थित सदर थाना क्षेत्र के कुम्हेट पुल के समीप गुरुवार की शाम आग्नेयास्त्र से लैस अपराधियों ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार 22 हजार 270 रुपये लूट लिया। गोली डिलीवरी ब्वॉय के हाथ में लगी जिसे घटना के बाद स्‍थानीय  लोगों ने इलाज के लिए  सदर अस्पताल पहुंचाया । फिलहाल डिलीवरी ब्वॉय खतरे से बाहर है। डिलीवरी ब्वॉय पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया का रहने वाला तरुण कुमार है,  जो सुपौल स्थित डेल्ही वेरी कुरियर में काम करता है। तरुण ने बताया कि वह गम्हरिया से कुरियर डिलीवर कर मोटरसाइकिल से सुपौल वापस आ रहा था। इसी दौरान जब कुम्हेट पुल के समीप पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया। पहले मोबाइल लूटने का प्रयास किया। इस क्रम में उन लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी।  मोबाइल और पैसे नहीं देने के क्रम में उनमें से एक अपराधी ने गोली चला दी। जो उसके हाथ में लग गया। जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया। तत्पश्चात अपराधियों ने उसके पास जो भी नगद राशि थी लूट लिया ।

चरवाहों को आते देख अपराधी भाग निकले 

घटना के दौरान ही भैंस चराकर कुछ लोग घर वापस आ रहे थे जिसे देखकर अपराधी वहां से  भाग निकले । घटना स्‍थल पर बेसूध पडे तरुण को स्‍थानीय लोगों ने पहले होश  में लाया और फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया । जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जाता है।  घटना की जानकारी मिलते ही स्‍वजन भी अस्‍ताल पहुंचे तरूण की हालत देख स्‍वजनों ने रोना धोना शुरू कर दिया। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस ने   मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की  प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और लूटेरों की धर पकड के लिए विभिन्‍न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस गश्‍त कम हो जाने से अपराधियों का क्षेत्र में मनोबल लगातार बढ रहा है। 

chat bot
आपका साथी