पत्नी को भगाने के शक पर बबरगंज में ताबड़तोड़ बमबाजी

बबरगंज इलाके के मोगलपुरा में मंगलवार को मोगलपुरा, हसनगंज निवासी महेश दास ने अपनी पत्‍‌नी को भगाने के शक में वहीं के संतोष कुमार के घर मंगलवार की दोपहर ताबड़तोड़ बमबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 05:00 AM (IST)
पत्नी को भगाने के शक पर बबरगंज में ताबड़तोड़ बमबाजी
पत्नी को भगाने के शक पर बबरगंज में ताबड़तोड़ बमबाजी

भागलपुर। बबरगंज इलाके के मोगलपुरा में मंगलवार को मोगलपुरा, हसनगंज निवासी महेश दास ने अपनी पत्‍‌नी को भगाने के शक में वहीं के संतोष कुमार के घर मंगलवार की दोपहर ताबड़तोड़ बमबाजी की। जिसमें संतोष बाल बाल बच गया। महेश ने आधा दर्जन से ज्यादा बम विस्फोट किया। ताकि संतोष मारा जा सके। मगर संयोगवश इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मगर लगातार हुई बमबाजी से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। बमबाजी कर भाग रहे महेश को स्थानीय लोगों के सहयोग से संतोष ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जान से मारने की नीयत से किया था हमला

संतोष ने कहा कि महेश को शक है कि वह उसकी पत्‍‌नी को भगा ले जाएगा। वह काफी शकी मिजाज का है। इस कारण वह पिछले एक माह से उसे पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहा था। महेश दोपहर अचानक घर पर आ धमका और गाली गलौज शुरू कर दिया। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो महेश ने झोले से बम निकालकर घर पर फेंकना शुरू कर दिया। एक के बाद एक आधा दर्जन से ज्यादा विस्फोट संतोष के घर पर हुए। इसके अलावा भागने के क्रम में महेश ने एक बम संतोष के मामा के घर पर भी पटक दिया। मगर किसी तरह वह जान बचाकर भागने में सफल रहा। घर पर ही महेश बनाता है बम

बमबाजी के बाद भागने के क्रम में महेश वहीं पीपल के पेड़ से टकराकर गिर पड़ा। तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में महेश ने घर पर बम बनाने की बात कबूली है। पुलिस ने उसके घर छापेमारी की। वहां से एक काले रंग के थैले में करीब आधा किलो विस्फोटक पदार्थ और छर्री का छोटा छोटा टुकड़ा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपित महेश को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। बमबाजी को लेकर बबरगंज का इलाका पूर्व से ही संवेदनशील रहा है। दहशत में हैं लोग

मोगलपुरा, हसनगंज में हुई ताबड़तोड़ बमबाजी के बाद पूरे इलाके के लोग दहशत में है। बम विस्फोट की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक हुई बमबाजी से वे लोग कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे। एक धमाके के बाद उन लोगों ने सोचा किसी असामाजिक तत्व ने बम धमाका किया है। मगर जब सीरीयल विस्फोट होने लगा तब उन लोगों को जानकारी मिली कि महेश दास किसी विवाद को लेकर संतोष के घर पर उसके हत्या की नीयत से बम फेंक रहा था। विस्फोट से पूरे मोहल्ले में करीब आधे घंटे तक धुंआ भरा रहा। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने भी घटनास्थल की जांच की।

chat bot
आपका साथी