Cricket competition Bhagalpur : शाहकुंड और बनगामा सेमीफाइनल में, पीरपैंती ने जीता खिताब

Cricket competition Bhagalpur भागलपुर में लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इसमें कई ऐसे खिलाड़ी उभर रहे हैं जिन्‍हें एक प्‍लेटफार्म की तलाश थी। क्रिकेट आयोजकों ने कहा कि लगातार प्रतियोगिता होने से प्रतिभाओं का निखार हो रहा है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 01:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 01:59 PM (IST)
Cricket competition Bhagalpur : शाहकुंड और बनगामा सेमीफाइनल में, पीरपैंती ने जीता खिताब
भागलपुर के पीरपैंती में भी क्रिकेट टूर्नामेंट।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Cricket competition Bhagalpur : सुल्तानगंज नयागांव काली मंदिर के समीप मैदान में आयोजित जय मां काली क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में पहला मैच बकचप्पर और शाहकुंड और दूसरा मैच पनसल्ला और पिनसो क्लब बनगामा के बीच खेला गया।

पहले मैच में बकचप्पर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 110 रन बनाए। शाहकुंड ने 14.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष कुमार को दिया गया। उसने चार छक्के व एक चौके की मदद से 41 रन बनाए। दूसरे मैच में बनगामा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पनसल्ला टीम 16 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। इस तरह 35 रन से बनगामा टीम विजयी हुई। तीन विकेट लेने और 36 रन बनाने पर मिथुन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। शाहकुंड और बनगामा सेमीफाइनल में पहुंच गई।

पीसीसी पीरपैंती बनी चैंपियन

पीरपैंती के अम्मापाली मैदान में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन मुख्यअतिथि मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह झुम्पा ने किया। फाइनल मैच में पीसीसी पीरपैंती ने एसीसी खवासपुर को चार विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी खवासपुर की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। जबाव में उतरी पीसीसी शेरमारी पीरपैंती की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 11 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुम्पा सिंह के द्वारा कप मेडल के साथ विजेता टीम को सात हजार एक सौ एवं उपविजेता टीम को पांच हजार एक सौ रूपये का नगद पुरस्कार दिया।जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुन्ना कुमार को ऋषि कान्त मिश्र एवं सुरेश मिश्र ने शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया। मैच में निर्णायक की भूमिका संजय कुमार एवं ज्ञान मोहन मिश्र ने निभाई। जबकि संयोजक पुन्नू सिंह, मदन सिंह, हृदेश यादव, प्रदीप उपाध्याय, सदस्य मंगलेश सिंह, संजय मंडल, वार्ड सदस्य अरुण मंडल, जयराम कुमार, नितेश, रवि, शशांक सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी