बिहार विधानसभा उपचुनाव 2019 : 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज Bhagalpur News

भागलपुर में नाथनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हुआ। यहां से कुल 14 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। जदयू और राजद के बीच मुकाबला है। हालांकि यहां हम ने भी उम्‍मीदवार उतारा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 09:26 AM (IST)
बिहार विधानसभा उपचुनाव 2019 : 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज Bhagalpur News
बिहार विधानसभा उपचुनाव 2019 : 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा। मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू हुई। प्रत्याशियों के समर्थक और ऑबजर्बर की देखरेख में गुरुवार को सुबह आठ बजे ईवीएम रखे वज्रगृह का सील खोला जाएगा। पहले सेवा मतदाता की वोटिंग की गणना होगी। डीएम प्रणव कुमार लगतार नजर बनाए हुए हैं।

मतगणना केंद्र के बाहर नहीं लगेगी भीड़

मतगणना केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक साथ जमा नहीं रह सकते हैं। मतगणना स्थल के आसपास धारा 144 लागू कर दिया है। सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को अपने अंगरक्षकों के साथ मतगणना केंद्र के सौ मीटर की परिधि में आने पर रोक रहेगी। यह रोक सरकारी कर्मियों पर नहीं रहेगी। मतगणना के दिन जुलूस में शामिल वाहनों के लिए अभ्यर्थियों को अनुमति लेनी होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सेलफोन, कोडलेस फोन आदि लेकर मतगणना केंद्र के सौ मीटर की परिधि में नहीं जा सकेंगे।

मतगणना को लेकर 25 स्थानों पर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

मतगणना को लेकर 25 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। डीएम आवास के मुख्य द्वार के पास बेरियर लगाया गया है। यहां मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अविनाश कुमार तैनात रहेंगे। तुलसीनगर कॉलोनी मोड़ के पास आइटीआइ अनुदेशक निरंजन कुमार, केएनएच अस्पताल जाने वाले रास्ते के पास शशिकांत, तुलसीनगर और केएनएच अस्पताल के बीच उद्योग विस्तार पदाधिकारी रूपेश कुमार झा, डीवीसी कार्यालय मुख्य द्वार के पास सहायक निदेशक उद्यान अजय कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ तैनात किए गए हैं। संत नगर जाने वाली सड़क के पास अनुदेशक दीपक शर्मा, रूप विहार जाने वाली सड़क के पास इनायत करीम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाने वाली सड़क के मुहाने पर कार्य पदाधिकारी आजीवन सुरेश चंद्रा, मधु चौक जाने वाली सड़क के मुहाने पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी विश्वकांत, आइटीआइ के पास मुनीलाल पुलिस पदाधिकारी के पास तैनात रहेंगे। पॉलीटेक्निक कॉलेज के मुख्य गेट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, मीडिया सेंटर में डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, कॉलेज के दक्षिण गेट पर उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, मुख्य भवन के द्वार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद विश्वास, वाहन पड़ाव के पास जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामशरण राम, पूर्वी गेट पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा, कॉलेज के पास बाल्मिकी कुमार, किशोर सहनी, मणिकांत गुप्ता, गोपाल प्रसाद, चंदन कुमार तैनात किए गए हैं। पेट्रोलिंग में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. असगर आजम खां लगाए गए हैं। मतगणना कक्ष के द्वार पर खनिज विकास पदाधिकारी पीके प्रभाकर, प्रथम तल पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार की तैनाती है।

नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं

-लक्ष्मीकांत मंडल- जनता दल (यूनाइटेड)- तीर

-राबिया खातुन - राष्ट्रीय जनता दल -लालटेन

-सुधीर शर्मा -कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया -हंसिया और बाली

-अजय कुमार राय -हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) -टेलीफोन

-डॉली कुमार -वंचित सामाज पार्टी -टीलर

-दयाराम मंडल -भारतीय दलित पार्टी -जूता

-रंजन कुमार सिंह -राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर)-ट्रक

-अभय कुमार -निर्दलीय -ब्लैक बोर्ड

-अशोक कुमार -निर्दलीय- एयर कंडीश्नर

-जय करण पासवान -निर्दलीय -अंगूठी

-पवन कुमार साह -निर्दलीय -बांसुरी

-बीरबल कुमार -निर्दलीय -अलमारी

-मनजर आलम -निर्दलीय -अंगूर

chat bot
आपका साथी