कोरोना टीकाकरण: पूर्णिया में जनवरी तक टीकाकरण का लक्ष्‍य होगा पूरा, जानिए अब तक की स्‍थ‍िति

पूर्णिया में जनवरी तक कोरोना टीकाकरण का लक्ष्‍य पूरा हो जाएगा। अब तक 50 फीसद बच्‍चों को कोरोना टीकाकरण दिया जा चुका है। साथ ही बूस्‍टर डोज भी कई स्‍थानों पर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए लक्ष्‍य...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 09:57 AM (IST)
कोरोना टीकाकरण: पूर्णिया में जनवरी तक टीकाकरण का लक्ष्‍य होगा पूरा, जानिए अब तक की स्‍थ‍िति
पूर्णिया में जनवरी तक कोरोना टीकाकरण का लक्ष्‍य पूरा हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले में कोरोना टीकाकरण कई आयुवर्ग का एक साथ किया जा रहा है। बुजुर्गों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए तीसरे डोज यानि बूस्टर डोज भी कई सत्र स्थल पर जारी है। इस बीच 15 से 17 आयुवर्ग के बीच टीकाकरण कवरेज अब पचास फीसद हासिल कर लिया गया है। एक लाख से अधिक किशोर -किशोरियों का टीकाकरण हो चुका है। प्रथम डोज जनवरी के अंत तक शतफीसद हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

-लक्ष्य की तुलना में किशोर टीकाकरण कवरेज पचास फीसद, एक लाख से अधिक लाभुकों को लगा कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज, जनवरी तक शत फीसद लक्ष्य हासिल करने का रखा गया है लक्ष्य

इसके लिए 57 सत्र स्थल पर रोज टीकाकरण किया जा रहा है। अबतक एक लाख 14 हजार 326 लोगों का टीकाकरण किया गया है। रविवार को पांच हजार 127 लोगों का टीकाकरण हुआ। बूस्टर डोज पाने वाले लाभुकों में अबतक 11 हजार 779 को वैक्सीन लग चुका है। एक दिन में 337 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। अबतक 2002264 लोग टीकाकरण हो चुका है। द्वितीय डोज पाने वाले लोगों की संख्या 15 लाख 23 हजार 176 है। जिले में तीन विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण के लिए जारी है प्रचार अभियान -:

जिले में किशोर टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर स्कूलों को सत्र स्थल बनाया गया है। प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान भी रथ के माध्यम से किया जा रहा है। यहां तक कि डोर टू डोर पहुंच कर लोगों को टीकाकरण के लिए राजी किया जा रहा है। जहां कम टीकाकरण हुआ है वैसे गांवों को चयनित कर अलग से सत्र स्थल लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके लिए नियमित मोबाइल पर एसएमएस और लाइम लिस्ट बनाकर कोरोना टीका का डोज लेने के लिए जानकारी दे रही है। बूस्टर डोज का संदेश मोबाइल पर भेजा जा रहा है। द्वितीय डोज का समय आने के बाद वंचितों लोगों की लाइम लिस्ट बनाकर मोबाइल से सूचना दी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी