Corona effect : पंजाब और गुजरात में फंसे हैं भागलपुर के सैकड़ों कामगार, नहीं हो पाया है वापसी का रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसके प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। इस कारण यहां के सैकड़ों मजदूर बाहर में फंसे है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 02:12 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 02:12 PM (IST)
Corona effect : पंजाब और गुजरात में फंसे हैं भागलपुर के सैकड़ों कामगार, नहीं हो पाया है वापसी का रजिस्ट्रेशन
Corona effect : पंजाब और गुजरात में फंसे हैं भागलपुर के सैकड़ों कामगार, नहीं हो पाया है वापसी का रजिस्ट्रेशन

भागलपुर, जेएनएन। कोरोना संकट के बीच पंजाब और गुजरात में भागलपुर जिले के सैकड़ों कामगार अभी भी फंसे हुए हैं। घर वापसी के लिए अपने आवासीय क्षेत्र के थाने में फार्म जमा कर चुके इन कामगारों का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। सन्हौला के ननोखर क्षेत्र निवासी राजेश कुमार, कुंदन कुमार, मिथुन कुमार, मनोज यादव, जगदीश मंडल समेत 58 कामगारों ने फोन पर अपनी विपदा सुनाई। स्थानीय थाने में फार्म जमा कराने के बाद उनके मोबाइल पर अब तक उनके रजिस्ट्रेशन का मैसेज तक नहीं आया है।

सन्हौला के 58 कामगारों के अलावा गोराडीह के कोतवाली, रामचंद्रपुर, तरछा, दामूचक आदि से 100 से अधिक संख्या में कामगार राजकोट में फंसे हुए हैं। रामचंद्रपुर निवासी योगेंद्र बिंद ने फोन कर बताया कि उसका तो रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। अब तक वापसी का कोई संदेश नहीं आया है। योगेंद्र बिंद की तरह करीब 40 कामगारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उनके मोबाइल पर इसकी विधिवत सूचना भी पहुंच गई है। लेकिन एक सप्ताह बाद भी उनकी वापसी का कोई संदेशा नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी