Corona effect : क्राइम ब्रांच के रडार पर जमातियों के बैंक खाते

बिहार-झारखंड से मरकज गए जमातियों में कई गरीब तबके के भी लोग हैं। ऐसे में जांच किया जा रहा है कि गरीब तबके के जमातियों को आवाजाही के लिए रकम किसने भेजी थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 03:37 PM (IST)
Corona effect : क्राइम ब्रांच के रडार पर जमातियों के बैंक खाते
Corona effect : क्राइम ब्रांच के रडार पर जमातियों के बैंक खाते

भागलपुर, जेएनएन। दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले जमातियों के बैंक खाते क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं। भागलपुर-बांका जिले से दर्जनों जमाती दिल्ली गए थे, जिनमें भागलपुर के पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला के अलावा बांका के धनकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र के जमाती भी शामिल हैं। मरकज के अमीर मौलाना साद के बैंक खाते की जांच के साथ ही दिल्ली से लौटे यहां के जमातियों के बैंक खाते भी रडार पर हैं।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जमातियों के बैंक खातों से बड़े पैमाने पर लेनदेन का पता चला है। सूत्रों की माने तो बिहार-झारखंड से मरकज गए जमातियों में कई गरीब तबके के भी लोग हैं। ऐसे में जांच किया जा रहा है कि गरीब तबके के जमातियों को आवाजाही के लिए रकम किसने भेजी थी।

chat bot
आपका साथी