मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सहरसा में पावरग्रिड का करेंगे शिलान्यास

सिहौल गांव में बनने वाले पावरग्रिड का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 03:38 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सहरसा  में पावरग्रिड का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सहरसा में पावरग्रिड का करेंगे शिलान्यास

जेएनएन, सहरसा। तीन सौ करोड़ की लागत से जिले के सिहौल गांव में बनने वाले पावरग्रिड का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे।

पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आइएस झा ने बताया है कि मुख्यमंत्री आगमन को लेकर यहां सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिया है। इस बाबत डीएम शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार ने संयुक्तादेश जारी किया है। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शनिवार को अपराह्न एक बजे सिहौल में बने हेलीपैड पर उतरेगा और डेढ़ बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तीन बजे पावर ग्रिड के सहरसा उपकेन्द्र का शिलान्यास करेंगे और 3.15 में हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

chat bot
आपका साथी