मौसम पूर्वानुमान : पूर्व बिहार में बारिश की संभावना, 10 KM की गति से चलेगी उत्तरी-पूर्वी नमी युक्त हवा

सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध छाया रहा। हालांकि सुबह आठ बजते ही आसमान से आग की बारिश होने लगी। लोग काफी परेशान हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 01:17 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 01:17 PM (IST)
मौसम पूर्वानुमान : पूर्व बिहार में बारिश की संभावना, 10 KM की गति से चलेगी उत्तरी-पूर्वी नमी युक्त हवा
मौसम पूर्वानुमान : पूर्व बिहार में बारिश की संभावना, 10 KM की गति से चलेगी उत्तरी-पूर्वी नमी युक्त हवा

भागलपुर [जेएनएन]। बीते एक सप्ताह से तप रही पूर्व बिहार की धरती पर 14-15 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। इस दौरान तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। बावजूद इसके उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

क्षेत्रीय मौसम निदेशालय पटना के मौसम वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान में बताया है कि दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पूर्वा हवा के कारण बादल बनने और बारिश होने की संभावना है। इधर सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध छाया रहा। हालांकि सुबह आठ बजते ही आसमान से आग की बारिश होने लगी। भीषण गर्मी से बचाव के लिए दोपहर में लोग घर से निकलने में परहेज करने लगे हैं। शहर का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 39.7 एवं 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बीएयू मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार ने कहा कि अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा। गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। उत्तरी-पूर्वी हवा चलने की वजह से सुबह में धुंध का प्रभाव रहेगा।

भीषण गर्मी के चलते 14 से 18 तक बंद रहेंगे स्कूल

भीषण गर्मी से बच्चों की सेहत प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई 14 से 18 मई तक स्थगित रखने का आदेश जारी कर दिया है। डीएम का यह आदेश जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में लागू होगा। शैक्षणिक संस्थानों में उक्त आदेश को कार्यान्वित कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य को सौंपी गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी