डिक्शन मोड़ के पास से हटेगा बस स्‍टैंड, इस जगह किया गया है 75 डिसमल जमीन का चयन Bhagalpur News

डिक्शन मोड़ के समीप अभी बस स्टैंड है। रेलवे स्टेशन एवं घनी आबादी वाले क्षेत्र में बस स्टैंड रहने के कारण यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 10:48 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 10:48 AM (IST)
डिक्शन मोड़ के पास से हटेगा बस स्‍टैंड, इस जगह किया गया है 75 डिसमल जमीन का चयन Bhagalpur News
डिक्शन मोड़ के पास से हटेगा बस स्‍टैंड, इस जगह किया गया है 75 डिसमल जमीन का चयन Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। जगदीशपुर प्रखंड के रक्शाडीह मौजा में नया बस स्टैंड बनेगा। इसके लिए एक एकड़ 75 डिसमल जमीन का चयन कर लिया गया है। एक अप्रैल से नए बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि डिक्शन मोड़ के समीप अभी बस स्टैंड है। रेलवे स्टेशन एवं घनी आबादी वाले क्षेत्र में बस स्टैंड रहने के कारण यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। इस दौरान बस स्टैंड को शहर की सीमा के निकट ले जाने पर चर्चा हुई। इस दौरान सदर एसडीओ और एनएच-80 के कार्यपालक अभियंता के पत्र का हवाला देते हुए बताया गया कि बाइपास निर्माण के लिए एनएच-80 द्वारा जगदीशपुर अंचल के रक्शाडीह में एक एकड़ 75 डिसमल जमीन बाइपास निर्माण कार्य के लिए कार्यालय खोलने के लिए अधिग्रहित की गई थी। निर्णय लिया गया कि उक्त स्थल को बस स्टैंड के रूप में उपयोग में लाने के लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से अनापत्ति या सहमति प्राप्त किया जाए।

नगर आयुक्त को उक्त स्थल पर बस स्टैंड के निर्माण के लिए अल्पाधि एवं लंबी अवधि का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। नए बस स्टैंड की वित्तीय क्षमता व संभावना का आकलन करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ सदर, उप नगर आयुक्त व जगदीशपुर के अंचल अधिकारी को रखा गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया बस स्टैंड की स्थापना से संबंधित सहमति संबंधित विभाग से अविंलब प्राप्त करें। निर्णय लिया गया कि एक अप्रैल से नए बस स्टैंड का संचालन यात्रियों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी