स्थाई बाइपास किनारे बनेंगे दो स्थाई बस स्टैंड

भागलपुर। स्थाई बाइपास साइड में दो स्थाई बस स्टैंड बनाए जाने हैं। इसके बाद शहर के बीच से प

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 03:33 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 03:33 AM (IST)
स्थाई बाइपास किनारे बनेंगे दो स्थाई बस स्टैंड

भागलपुर। स्थाई बाइपास साइड में दो स्थाई बस स्टैंड बनाए जाने हैं। इसके बाद शहर के बीच से प्राइवेट बस स्टैंड को हटाया जाएगा।

बुधवार को बस स्टैंड को लेकर डीएम आदेश तितरमारे की अगुआई में हुई बैठक में उक्त बातें सामने आई। यहां तय हुआ कि फिलहाल पूर्णिया की ओर जाने वाली गाड़ियां तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड से खुलेंगी और बौंसी-बांका-देवघर की ओर जाने वाली गाड़ियां डिक्सन मोड़ स्थित बस स्टैंड से पूर्ववत चलेंगी। ज्ञातव्य है कि जीरोमाइल के पास से बस स्टैंड हटाए जाने के बाद अधिकतर बसें सड़कों पर ही लगने लगी हैं। बस चालक अब नो इंट्री में भी बस लेकर आने लगे हैं। ऐसे में पूर्णिया-खगड़िया की ओर चलने वाले प्राइवेट बसों को तत्काल स्टैंड देना प्रशासन की प्राथमिकता में आया। चूंकि अभी तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच कहीं भी बस पड़ाव के लिए बड़ी जगह नहीं है सो तय हुआ कि राज डिपो के स्टैंड में ही प्राइवेट बसों का तत्कालिक पड़ाव दिया जाए। इस स्टैंड पर गाड़ियों को लगाने के लिए बस मालिकों प्रशासन की अनुमति लेनी होगी।

chat bot
आपका साथी