बिहार का हक मार रही केंद्र सरकार : बुलो

सासद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल रविवार को नाथनगर प्रखंड के बलुवाटोला, राघोपुर टीकर व कैरेला गांव में लोगों को संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 May 2017 03:08 AM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 03:08 AM (IST)
बिहार का हक मार रही केंद्र सरकार : बुलो
बिहार का हक मार रही केंद्र सरकार : बुलो

भागलपुर । सासद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल रविवार को नाथनगर प्रखंड के बलुवाटोला, राघोपुर टीकर व कैरेला गांव में लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्रधारी मंडल उर्फ राजेश मंडल ने किया। इस मौके पर सासद ने कहा कि केंद्र सरकार की बेरुखी के कारण बिहार का विकास बाधित है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार का हर क्षेत्र में हकमारी कर रही है। जनता से चुनाव के समय में किए गए एक भी वायदे तीन वर्षो में पूरे नहीं हुए। जनता की मूलभूत समस्याओं से केंद्र सरकार को कोई मतलब नहीं है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। हर दिन हमारे जवान शहीद हो रहे है, लेकिन पीएम मोदी मौन धारण किए हुए हैं, जो कि देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। पीएम मोदी ने कहा था हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन नौजवानों को नौकरी नहीं मिली। महंगाई चरम पर है। इसपर लगाम लगाने में सरकार विफल साबित हुई है। जनता से किया गया वायदा काले घन लाएंगे और हर परिवार के सदस्य के खातों में 15 से 20 लाख रुपये देंगे, हवा-हवाई साबित हुई। सांसद इस मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना। लोगों ने समुदायिक भवन और सड़क की माग की। सासद ने अपने सासद निधि से करेला के राधाकृष्ण मंदिर के सामने समुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। राघोपुर गावं में सासद निधि कोष से सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। बलुआ टोला में समुदायिक भवन देने की घोषणा की। मौके पर राजद नेता नरेश यादव, महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष रिंकू राज, सासद प्रतिनिधि संजय यादव व अभय मंडल, अली खान, सचिदानन्द मंडल, जिला परिषद सदस्य आफताब आलम, राजेश राणा, नंदू यादव, चेतन शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी