भाई ने ही कर दी अपनी बहन की हत्‍या, तीन भाईयों में इकलौती थी

भागलपुर के अकबरनगर में जमीन विवाद में भाई ने बहन की हत्‍या की है। शादी के कुछ दिन बाद ही विधवा हो गई थी बेटी गुंजन देवी। बेटी को दो बीघा जमीन देना चाहते थे पिता दोनों भाई कर रहे थे विरोध। भाई ने उठाया यह कदम।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 11:17 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 10:54 PM (IST)
भाई ने ही कर दी अपनी बहन की हत्‍या, तीन भाईयों में इकलौती थी
भागलपुर के अकबरनगर श्रीरामपुर गांव की घटना, वारदात के बाद भाग निकला आरोपित।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिस भाई को रक्षासूत्र बांधकर बहन हरसाल अपनी रक्षा का संकल्प लेती थी, उसी भाई ने बहन के सीने में गोली दाग दी। बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में एक भाई ने जमीन के लिए अपनी सगी इकलौती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित भाई मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

सीने में उतार दी गोली

श्रीरामपुर गांव निवासी इंद्रदेव यादव अपनी विधवा बेटी तीस वर्षीय गुंजन देवी के नाम से दो बीघा जमीन रजिस्ट्री करना चाहते थे। इंद्रदेव यादव के दोनों पुत्र दीपक यादव व पंकज यादव इसका विरोध करते थे। बुधवार को भी इसी बात पर पिता व दोनों पुत्र में विवाद छिड़ गया। इसी दौरान दीपक ने अपनी बहन गुंजन देवी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सीने के पास गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पिता के बयान पर पुत्र पर केस दर्ज

इंद्रदेव यादव ने पुलिस को बताया किरणपुर गांव के कोहलायचक गांव में बेटी गुंजन की शादी की थी। लेकिन, कुछ दिन बाद ही बेटी विधवा हो गई थी। पति की आकस्मिक मौत के बाद गुंजन यहीं रह रही थी। पति नहीं होने से दो बीघा जमीन अपनी बेटी को देने की घर में चर्चा हो रही थी। इसको लेकर दोनों पुत्रों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में पुत्र दीपक ने पुत्री गुंजन देवी पर गोली चला दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तीन भाइयों में गुंजन इकलौती बहन थी। थाना प्रभारी शंभु कुमार पासवान ने बताया कि जमीन विवाद में महिला की हत्या की गई है। महिला के पिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी