10 दिसंबर से नए नंबर से चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल, जानिए... रेलवे ने ऐसा क्‍यों किया Bhagalpur News

डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन पांच रैक से किया जाता है। ब्रह्मपुत्र मेल इस रूट की सबसे लंबी दूरी तय करती है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 07:58 AM (IST)
10 दिसंबर से नए नंबर से चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल, जानिए... रेलवे ने ऐसा क्‍यों किया Bhagalpur News
10 दिसंबर से नए नंबर से चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल, जानिए... रेलवे ने ऐसा क्‍यों किया Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 10 दिसंबर से नए नंबर के साथ चलेगी। इससे सफर करने वाले यात्री नए नंबर से आरक्षण करा सकेंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। समय और ठहराव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

दरअसल, ब्रह्मपुत्र मेल अभी उत्तर रेलवे की ट्रेन है। इसका परिचालन ट्रेन संख्या 14055/56 नंबर से होता है। ब्रह्मपुत्र मेल का रैक एलएचबी से होने के बाद यह ट्रेन उत्तर रेलवे से छीन गई और नॉथ फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे की अधीन हो गई है। अब यह ट्रेन 15955/56 नंबर से ट्रेन का परिचालन होगा। इसका रखरखाव भी एनएफ रेलवे करेगा।

पांच रैक से होता है परिचालन

डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन पांच रैक से किया जाता है। ब्रह्मपुत्र मेल इस रूट की सबसे लंबी दूरी तय करती है। डिब्रूगढ़ से दिल्ली की 2578 किमी दूरी करीब 40 घंटे में पूरी होती है।

chat bot
आपका साथी