बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

भागलपुर। नाथनगर की पौराणिक मनसकामना नाथ मंदिर में पहली सोमवार को 40 हजार श्रद्धालुओं ने

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 02:18 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 02:18 AM (IST)
बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

भागलपुर। नाथनगर की पौराणिक मनसकामना नाथ मंदिर में पहली सोमवार को 40 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। अल सुबह तीन बजे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। सुल्तानगंज से गंगा जल भर कर पांच हजार श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। जिसे नियंत्रित करने के लिए स्वयं सेवकों का सहयोग लिया गया। नाथनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने निरंतर दोपहर तीन बजे तक पूजन किया। दो घ्ाटे के लिए मंदिर की सफाई के लिए पूजन बंद कर दिया गया था। साढे पांच बजे से पंचानन चतुर्वेदी द्वारा रूद्राभिषेक किया गया। मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व असमाजिक तत्वों की निगरानी के लिए मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। देर रात तक दर्शन के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। मनसकामना नाथ मंदिर न्यास समिति के अधिकारी सजय कुमार झा व रविन्द्र प्रसाद भगत द्वारा व्यवस्था की निगरानी की गई।

chat bot
आपका साथी