कृष्णपक्ष अष्टमी पर एक लाख कावरिया गए बाबाधाम

सुल्तानगंज । श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर बुधवार को करीब एक लाख कावरियों ने गंगाधाम से उल

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 03:32 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 03:32 AM (IST)
कृष्णपक्ष अष्टमी पर एक लाख कावरिया गए बाबाधाम

सुल्तानगंज । श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर बुधवार को करीब एक लाख कावरियों ने गंगाधाम से उत्तरवाहिनी का जल भरकर मनोकामना ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए पैदल प्रस्थान किया। हालाकि सरकारी गणकों ने ये संख्या डाक बमों सहित करीब 84 हजार ही बतायी है। उनकी गिनती का तरीका भी नजरी अनुमान ही है। बुधवार की भीड़ में सबसे बड़ी उपस्थिति पूर्वी एवं मध्यवर्ती उत्तर प्रदेश की देखी गई। इसमें गोरखपुर, देवरिया, श्रावस्ती, बहराइच से लेकर रायबरेली होते लखनऊ तक के कावरिए शामिल थे। दूसरे स्थान पर उड़ीसा, असम, बंगाल, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के कावरियों की मौजूदगी भी कम नहीं थी। बाकी के करीब 20 प्रतिशत में शेष भारत और नेपाल के कांवरिया शामिल थे।

chat bot
आपका साथी