विधानसभा चुनावों में हर ओर खिलेगा कमल, जानें पूर्व सांसद ने और क्या कहा

पूर्व सांसद सह केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि विस चुनावों को लेकर भाजपा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 03:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:38 PM (IST)
विधानसभा चुनावों में हर ओर खिलेगा कमल, जानें पूर्व सांसद ने और क्या कहा
विधानसभा चुनावों में हर ओर खिलेगा कमल, जानें पूर्व सांसद ने और क्या कहा

भागलपुर (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक में सबसे पहले दो मिनट का मौन रखकर अमृतसर में हुए रेल हादसे में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए।

बैठक में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कई राज्यों में आगामी चुनावों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है। छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी और बाकी जगह भी उम्मीद से बेहतर नतीजे मिलेंगे। हुसैन ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक काफी अच्छे माहौल में हुई और इन राज्यों में सरकार बनाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हुसैन ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक में मध्यप्रदेश और राजस्थान चुनावों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी