कालीपूजा 14 को, नहीं लगेगा मेला, प्रतिमा विसर्जन 15 को

भागलपुर । सिद्धस्थल व शक्तिपीठ के नाम से विख्यात बिहपुर मां वाम काली मंदिर प्रांगण में बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:37 PM (IST)
कालीपूजा 14 को, नहीं लगेगा मेला, प्रतिमा विसर्जन 15 को
कालीपूजा 14 को, नहीं लगेगा मेला, प्रतिमा विसर्जन 15 को

भागलपुर । सिद्धस्थल व शक्तिपीठ के नाम से विख्यात बिहपुर मां वाम काली मंदिर प्रांगण में बुधवार की शाम में मां वाम कालीपूजा महासमिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महासमिति की अध्यक्ष सह मुखिया अरूणा देवी व संचालन महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने किया। निर्णय लिया गया कि कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के विचार व सुझाव भी लिए गए। बैठक में पूजा, मेला, रोशनी, सुरक्षा व साफ सफाई आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मंदिर के बाहरी प्रांगण में हरसाल लगने वाला मेला व दुकानें नहीं लगेंगी। इस बार भी मंदिर क्षेत्र की निगरानी स्वयंसेवक, पुलिस बलों के साथ साथ सीसीटीवी से भी होगी। मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि कालीपूजा, दीपावली व लक्ष्मीपूजा 14 नवंबर को होगा। मां वाम काली की पूजा मंदिर में 14 की रात 10 बजकर सात मिनट से प्रारंभ होगा। प्रतिमा विसर्जन 15 नवंबर की दोपहर में थानाघाट सरोवर में होगा। महासमिति कार्यकारिणी की बैठक पांच नवंबर को होगी। बैठक में महंत नवलकिशोर दास, धीरेंद्र चटर्जी, सोमनाथ झा, राजकिशोर मेहता, नंदलाल मंडल, प्रदीप सिंह, नारायण शर्मा, पूर्णेन्दू वर्मा, अब्जेंदू वर्मा, लालमोहन, शंकर रजक, सुरेश मंडल, रामदेव मंडल, नवल पंडित, घनश्याम झा आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी