Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी ने RJD पर बोला हमला, कहा- तेजस्‍वी को लोग नहीं लेते सीरियसली

Bihar Politics बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी यादव को लोग सीरियसली नहीं लेते हैं। साथ ही उन्‍होंने राजद से उनके 15 साल के कार्यकाल को लेकर भी...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 02:33 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 02:33 PM (IST)
Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी ने RJD पर बोला हमला, कहा- तेजस्‍वी को लोग नहीं लेते सीरियसली
Bihar Politics: बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर हमला बोला है।

जागरण संवाददाता, जमुई। बिहार सरकार के भवन निर्माण एवं जमुई जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बोला। मंत्री ने कहा कि उन्हें कोई सीरियस नहीं लेता। उनके पास प्रेस वार्ता करने के अलावा कोई काम नहीं है। तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों जगह घूम चुके हैं।उपचुनाव के परिणाम की संभावनाओं को देखकर वह हताश हो गए और उलूल- जुलुल आरोप लगा रहे हैं।

आरजेडी से मांगा 15 सालों के शासन का हिसाब 

उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी की सरकार बिहार में 15 वर्षों तक रही। क्या दिया बिहार को। यह सवाल उन्होंने तेजस्वी से पूछा। कहा कि जब तक 15 वर्षों तक लालू की सरकार रही, बिहार का बजट क्या रहा और आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बजट क्या है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में राजग की जीत होगी। इससे पहले मंत्री ने गरही स्थित अपर किउल जलाशय का भ्रमण किया और वहां पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा। 

उन्होंने कहा कि उक्त जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, डीएम अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी आरिफ अहसन, एसडीपीओ डा राकेश कुमार आदि साथ थे।ज्ञात हो कि किउल जलाशय के जीर्णोद्धार को लेकर कई बार स्‍थानीय लोगों ने मांग की थी, लेकिन इस पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा था। लेकिन मंत्री के दौरे के बाद अब स्‍थानीय लोगों को इसके जीर्णोद्धार को लेकर उम्‍मीद जगी है।

कई जगह किया गया स्वागत

जमुई से गरही जाने के दौरान जगह- जगह लोगों ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ीबाग चौक पर पूर्व प्रमुख प्रभु यादव की अगुवाई में लोगों ने माला पहनाकर मंत्री अशोक चौधरी और सुमित कुमार सिंग का स्वागत किया। 

chat bot
आपका साथी