बिहार समाचार : यहां मुर्दे भी उठाते हैं अनाज, जमुई में मिला ऐसा मामला तो अधिकारी रह गए हक्‍के-बक्‍के

बिहार के जमुई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं थी। अब जब मामला सबके सामने आ गया तो अधिकारी हक्‍के-बक्‍के रह गए। जनवितरण प्रणाली में लूट खसोट का मामला उजागर हो गया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 11:11 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 11:11 AM (IST)
बिहार समाचार : यहां मुर्दे भी उठाते हैं अनाज, जमुई में मिला ऐसा मामला तो अधिकारी रह गए हक्‍के-बक्‍के
बिहार के जमुई में मुर्दे अनाज उठा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, जमुई। जमुई जिले में मुर्दे के नाम पर अनाज का उठाव हो रहा है। विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। जनवितरण प्रणाली में लूट खसोट की बानगी इन दिनों झाझा प्रखंड में देखने को मिल रही है। एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार ने सरकार के बनाए सिस्टम में सेंधमारी कर प्रत्येक महीने हजारों रुपए का अनाज उठाव कर रहा है। यहां तक कि मृत लाभार्थी के नाम से आवंटित राशन कार्ड पर भी अनाज का उठाव हो रहा है। आधा दर्जन से अधिक लाभार्थियों के राशन कार्ड में अपने या परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ दिया है। एक में तो डीलर ने अपने सरकारी शिक्षक भाई का आधार कार्ड जोड़ रखा है।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसी इलाके के एक लाभार्थी ने नेट पर जनवितरण प्रणाली के कार्डधारी के आधारकार्ड को खंगालना शुरू किया। इस मामले में बलियाडीह गांव के धनंजय कुमार ने जन लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज कराया है। धनजय ने बताया कि बलियाडीह गांव के डीलर समीम अंसारी द्वारा किसी अन्य के राशन कार्ड में स्वयं अपना नाम एवं अपने सगे संबंधियों का नाम जोड़कर आधार का फीडिंग कर गलत तरीके से राशन का उठाव कर रहा है। हालांकि इस मामले में डीलर ने कम्प्यूटर की चूक बताया है। हकीकत यह है कि एक कार्ड धारी के साथ नही बल्कि आधा दर्जन से अधिक कार्ड धारी के साथ डीलर के सदस्यों का नाम जुट हुआ है।

राशन कार्ड संख्या-10360068059400031 में कुल पांच यूनिट है। राशन कार्ड धारी बलियाडीह गांव के स्व गणेश प्रसाद की सत्यमा देवी के राशन कार्ड में जन वितरण प्रणाली विक्रेता समीम अंसारी ने स्वयं अपना आधार कार्ड एवं नाम जोड़ कर राशन का उठाव कर रहा है।

कार्ड संख्या-10360068059400008 कुल तीन यूनिट है । कार्ड धारी मिनी देवी के राशन कार्ड में डीलर ने अपने पुत्र का आधार कार्ड एवं नाम जोड़कर राशन उठाव कर रहा है।

राशन कार्ड संख्या- 10360068059400054 में यूनिट दो में कार्डधारी स्व कौशल्या देवी एवं पति स्व चंद्रशेखर लाल हैं। उनके कार्ड में समीम अंसारी ने अपने भाई के पत्नी जैतून खातून का आधार कार्ड एवं नाम जोड़ कर राशन का उठाव कर रहा है।

राशन कार्ड संख्या- 10360068059400056 में कुल यूनिट आठ है। कार्ड धारी आशा देवी पिता हरी राम प्रसाद बर्णवाल के कार्ड में डीलर ने उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियाडीह महोली टोला में शिक्षिका का नाम जोड़ राशन का उठाव कर रहे है।

राशन कार्ड संख्या- 10360068059400020 कुल पांच यूनिट है। कार्ड धारी गुड़िया देवी पिता निवास बर्णवाल के कार्ड में डीलर ने अपने भाई के दमाद नसीम अंसारी के आधार कार्ड एवं नाम जोड़ कर राशन का उठाव कर रहा है।

राशन कार्ड संख्या- 10360068059400021 कुल 14 यूनिट है। कार्ड धारी प्रभा देवी पिता- स्वर्ग अर्जुन कुमार वर्णवाल के कार्ड में डीलर ने अपने पुत्र के आधार एवं नाम जोड़कर राशन का उठाव कर रहा है।

राशन कार्ड संख्या- 10360068059400027 कुल पांच यूनिट में कार्ड धारी किरण देवी के कार्ड में डीलर अपने सगे भाई के पुत्र का आधार कार्ड एवं नाम जोड़ राशन का उठाव कर रहे है।

राशन कार्ड संख्या- 10360068059400029 कुल सात यूनिट है। कार्ड धारी फुलवा देवी के कार्ड में डीलर अपने सगे भाई के आधार एवं नाम जोड़कर राशन का उठाव कर रहा है।

राशन कार्ड संख्या- 10360068059000300123 कुल दो यूनिट है। कार्ड धारी फूलमती देवी के कार्ड में डीलर अपने परिवार के सदस्य के आधार कार्ड एवं नाम जोड़ कर राशन कार्ड का उठाव कर रहा है।

कम्प्यूटर की चूक के कारण यह हुआ है। जबसे जानकारी हुई है तबसे राशन का उठाव पर रोक लगा दिया गया है। - समीम, डीलर

chat bot
आपका साथी