बिहार: 90 फीसद अनुदान पर मिलेगा अरहर और धान का बीज, इस तरह किसान उठा सकते हैं लाभ

अरहर और धान के बीज पर सरकार अनुदान दे रही है। महज 10 फीसद कीमत किसानों को चुकानी होगी। सरकार 90 फीसद अनुदान दे रही है। इसके लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद भी वह इस...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 07:56 AM (IST)
बिहार: 90 फीसद अनुदान पर मिलेगा अरहर और धान का बीज, इस तरह किसान उठा सकते हैं लाभ
अरहर और धान के बीज पर सरकार अनुदान दे रही है।

संवाद सूत्र, बांका। रबी फसल की तैयार और गर्मा फसल की बोआई के बाद अब कृषि विभाग खरीफ फसल की तैयारी में जुट गया है। विभाग द्वारा समय पर किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य मिलने के साथ ही विभागीय कवायत शुरू कर दी गई है।

जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव कुमार रंजन ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत किसानों को 90 फीसद अनुदान पर अरहर और धान का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए किसान आनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले किसानों को ही यह बीज दिया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक राजस्व गांव के पांच किसानों को छह किलो धान का बीज और दो किसानों को दो किलो अरहर का बीज 90 फीसद अनुदान पर दिया जाएगा।

50 फीसद अनुदान पर भी दिया जाएगा बीज

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को खरीफ मौसम में धान का उत्तम बीज उपलब्ध कराने के लिए दूसरी योजना भी चलाई जा रही है। इसमें दो तरह का बीज दिया जाएगा। एक दस साल से कम के लिए और दूसरी दस वर्ष से अधिक के लिए दस वर्ष से कम के लिए 1150 क्विंटल का लक्ष्य मिला है। इसमें 20 रूपया प्रति किलो अनुदान दिया जाएगा और दस वर्ष से अधिक के लिए 1760 क्विंटल का लक्ष्य मिला है। इसपर किसानों को 15 रूपया प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाएगा।

कोट:

खरीफ मौसम में धान की बोआई समय पर हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। सरकार द्वारा किसानों को 50 फीसद और 90 फीसद के अनुदान पर धान का बीज दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा। लक्ष्य मिलने के साथ ही विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है। इसकों लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रसार कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विष्णुदेव कुमार रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका

chat bot
आपका साथी