बिहार कृषि विश्वविद्यालय: बिहार के तीन नए कालेजों में प्राचार्यों की हुई नियुक्ति

Bihar Agricultural University बीएयू के अंतर्गत पड़ने वाले कृषि अभियंत्रण कालेज आरा भोजपुर कृषि व्यवसाय प्रबंधन कालेज पटना और कृषि जैव प्रौद्योगिकी कालेज सबौर में प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है। मुख्‍यमंत्री की घोषण के साथ ही तीनों वजूद में आ गए हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 11:53 AM (IST)
बिहार कृषि विश्वविद्यालय: बिहार के तीन नए कालेजों में प्राचार्यों की हुई नियुक्ति
भागलपुर के सबौर स्‍थि‍त बिहार कृषि विश्वविद्यालय।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अधीन राज्य सरकार द्वारा खोले गए कृषि अभियंत्रण कालेज आरा भोजपुर, कृषि व्यवसाय प्रबंधन कालेज पटना और कृषि जैव प्रौद्योगिकी कालेज सबौर सहित तीनों कालेजों में प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है। चालू सत्र में पठन-पाठन आरंभ कर दी जाएगी। बीएयू के कुलपति डा. अरुण कुमार के आदेश के आलोक में विश्व विद्यालय के निदेशक प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। तीनों कालेजों के प्राचार्य एक वर्ष के लिए नियुक्त किए गए हैं।

देर रात विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. शशिकांत से मिली जानकारी अनुसार उक्त कालेजों में स्वीकृत विश्वविद्यालय प्राध्यापक पद के विरुद्ध बिहार कृषि कालेज सबौर से दो विश्वविद्यालय प्राध्यापकों का स्थानांतरण कर स्वीकृत पद के विरुद्ध पदस्थापित कर दिया गया है।

बीएसी सबौर से स्थानांतरित विश्वविद्यालय प्राध्यापक सह मुख्य वैज्ञानिक डा जितेंद्र प्रसाद सिंह को कृषि अभियंत्रण कालेज आरा में स्वीकृत विश्वविद्यालय अध्यापक पद के विरुद्ध पदस्थापित किया गया है। इसी तरह विश्वविद्यालय प्राध्यापक डा. मुकेश कुमार वाधवानी का पदस्थापन कृषि व्यवसाय प्रबंधन कालेज पटना में किया गया है। इसके अतिरिक्त बीएसी सबौर के प्राचार्य डा. आर पी शर्मा को कृषि जैव प्रौद्योगिकी कालेज सबौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उक्त सभी प्राध्यापक संबंधित कालेजों में चालू सत्र से पढ़ाई शुरू करने के लिए पठन-पाठन नामांकन एवं प्रशासनिक कार्य सहित एक वर्षों तक प्राचार्य के रूप में काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा होते ही तीनों नया कालेज अपने वजूद में आ गए। प्राचार्यों की नियुक्‍‍त‍ि कर पठन-पाठन आरंभ करने की विश्वविद्यालय द्वारा कवायद आरंभ कर दी गई है।

एक वर्ष के लिए बने प्राचार्य

डा जितेंद्र प्रसाद स‍िंह को कृषि अभियंत्रण कालेज आरा, डा. मुकेश कुमार वाधवानी को कृषि व्यवसाय प्रबंधन कालेज पटना और सबौर कृषि कॉलेज के प्राचार्य डा.आरपी शर्मा कृषि जैव प्रौद्योगिकी कालेज सबौर के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी