Bhagalpur News : विवि स्टेडियम के बाहर युवा राजद ने पीएम का पुतला फूंका, लगाए ये गंभीर आरोप

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम का नाम रखे जाने भागलपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पीएम पर किसान विरोधी होने का भी आरोप लगाया। केंद्र व राज्‍य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:00 PM (IST)
Bhagalpur News : विवि स्टेडियम के बाहर युवा राजद ने पीएम का पुतला फूंका, लगाए ये गंभीर आरोप
नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम का नाम रखे जाने का युवा राजद ने भी विरोध शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम का नाम रखे जाने का युवा राजद ने भी विरोध शुरू कर दिया है। टीएमबीयू स्टेडियम के बाहर युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनंद आजाद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। डॉ. आजाद ने कहा कि यह स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। मेराज अख्तर चांद और छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि सरकार पुरखों का अपमानित करने का काम कर रही है। इस दौरान उन लोगों ने जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस मौके पर डॉ. अरुण पासवान, संजीत देव, प्रवीण कुमार, डॉ. सुनील यादव, संजय यादव, राजा राधिकारमन, रामचंद्र कुमार, चंदन यादव, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, पंकज मंडल, राहुल, अभिमन्यु, अम्बुज, जितेन्द्र, गुंजन, सन्नी, सुधीर, राकेश, शुभम समेत काफी संख्या में खिलाड़ी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरकार पर लगाया किसान विरोधी होने का आरोप

छात्र राजद ने केंद्र व राज्‍य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। आरोप में कहा है कि राजद हमेशा से किसानों के हित में और किसानों के लिए योजना बनाने का काम करती रही है। लेकिन केंद्र और राज्‍य सरकार लगातार इसकी अवहेलना करती है। कृषि नीति से किसानों का काफी अहित होगा। वहीं, महंगाई बढ़ने  के कारण भी लोग परेशान हैं। छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें आसमान छू रही है। कीमत बढ़ने पर इसका सीधा असर गरीबों पर पड़ता है। आरोप यह भी लगाया कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। दिन दहाड़े लूट की घटनाएं हो रही है। इसके अलावा बाइक चोरी की घटनाएं भी हो रही है। लगातार हत्‍याओं का दौर भी जारी है। आम लोग डरे सहमे हुए हैं। पुलिस प्रशासन घटना को रोकने पर विफल रही है। छात्र राजद ने कहा कि आगे भी जनता के हित में राजद का आंदोलन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी