नगर निगम : डेंगू से बचाव की तैयारी, हर वार्ड में दी जाएगी एक-एक फॉगिंग मशीन

कोरोना वायरस के संक्रमण का अभी खतरा टला भी नहीं है कि नगर निगम से डेंगू से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रत्‍येक वार्ड में फॉगिंग मशीन उपलब्‍ध कराया गया।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 02:13 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 02:13 PM (IST)
नगर निगम : डेंगू से बचाव की तैयारी, हर वार्ड में दी जाएगी एक-एक फॉगिंग मशीन
नगर निगम : डेंगू से बचाव की तैयारी, हर वार्ड में दी जाएगी एक-एक फॉगिंग मशीन

भागलपुर, जेएनएन। डेंगू से निपटने की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है। हर वार्ड को एक-एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 50 छोटी व एक बड़ी फॉगिंग मशीन की खरीदारी की जाएगी। नगर निगम सभागार में मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मेयर ने कहा कि फॉगिंग मशीन की कमी के कारण दवा छिड़काव नहीं हो पा रहा था। वहीं, जैम पोर्टल के माध्यम से एक जेसीबी की खरीदारी होगी। इस दौरान नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी, उपनगर आयुक्त प्रफुल्ल यादव, सत्येंद्र वर्मा सहित अन्य थे।

हर वार्ड मे दी जाएगी एक-एक फॉगिंग मशीन

-डेंगू से निपटने के लिए तैयारी शुरू, 50 छोटी और एक बड़ी फॉगिंग मशीन की होगी खरीदारी

-संसाधन की खरीद को लेकर नगर निगम समागार में मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में हुई बैठक

chat bot
आपका साथी