गरीब महिलाओं को सूद पर पैसा दे कराता था शराब की होम डिलीवरी

गरीब महिलाओं को सूद पर पैसा देर होम डिलीवरी कराने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 08:20 PM (IST)
गरीब महिलाओं को सूद पर पैसा दे कराता था शराब की होम डिलीवरी
गरीब महिलाओं को सूद पर पैसा दे कराता था शराब की होम डिलीवरी

भागलपुर। गरीब महिलाओं को सूद पर पैसा देर होम डिलीवरी कराने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नाथनगर के मोहनपुर गांव में यह धंधा फल-फूल रहा था। शनिवार को नाथनगर और ललमटिया थाने की पुलिस के साथ मिलकर पटना की आबकारी टीम ने इसका पर्दाफाश किया। मौके से 45 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्करों को भी गिरफ्तार किया। जिसमें एक की पहचान मोहनपुर के राजेश कुमार के रूप में हुई।

नाथनगर इंस्पेक्टर मु.सज्जाद हुसैन ने बताया कि एक अन्य तस्कर संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आबकारी की टीम सबसे पहले मोहनपुर गांव से दीपक नाम के लड़के को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर राजेश के घर पर दबिश दी, जहां से 24 बोतल विदेशी शराब के साथ राजेश को गिरफ्तार किया। राजेश की निशानदेही पर दोबारा छापेमारी मे 21 बोतल शराब बरामद किया। शराब की बोतलें बोरी और झोला में रखी थी। दस फीसद सूद पर गरीब महिलाओं को देता था रुपये

स्थानीय लोगों के अनुसार राजेश सूद के धंधे से जुड़ा था। शराबबंदी के बाद वह अवैध शराब के गोरखधंधे से भी जुड़ गया। इस गोरखधंधे में उसने गरीब महिलाओं की मजबूरी का खूब फायदा उठाया। जरूरतमंद महिलाओं को 10 फीसद सूद पर पहले रुपये देता था, फिर इसके एवज में शराब की होम डिलीवरी करने के लिए मजबूर करता था। आर्थिक तंगी की वजह से गरीब महिलाएं राजेश के अवैध धंधे से जुड़ती चली गई। इस समय दो दर्जन महिलाएं शराब की होम डिलीवरी से जुड़ी थीं।

chat bot
आपका साथी