Bhagalpur covid 19 : दो चिकित्सक समेत 15 संक्रमित, 14 स्वस्थ होकर गए घर

Bhagalpur covid 19 बिहार के भागलपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार इस दिशा में काम कर रही है। जिले में 29012 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें ज्‍यादातर लोग स्‍वस्‍थ हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 06:56 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 06:56 AM (IST)
Bhagalpur covid 19 : दो चिकित्सक समेत 15 संक्रमित, 14 स्वस्थ होकर गए घर
Bhagalpur covid 19 : दो चिकित्सक समेत 15 संक्रमित, 14 स्वस्थ होकर गए घर

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur covid 19: मेडिकल कालेज अस्पताल, पीएमआर विभाग के पूर्व अध्यक्ष, एक मेडिकल छात्र, एक जूनियर चिकित्सक की पत्नी समेत जिले में गुरुवार को 15 कोरोना संक्रमित मिले। इनमे पांच शहर के हैं। इसके अलावा नाथनगर में तीन, शाहकुंड में दो और अन्य प्रखंडों में एक-एक संक्रमित मिले हैं। 14 लोग स्वस्थ होकर घर भी गए।

सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा ने बताया कि सन्हौला में 22 वर्ष की युवती, कहलगांव में 70 साल के बुजुर्ग, जीरोमाइल में 45 वर्ष के व्यक्ति, नाथनगर में किशोरी और दो अन्य, चंपानगर में 18 वर्ष का युवक, 16 वर्ष की किशोरी और शाहकुंड में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अबतक 29012 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 28682 मरीज स्वस्थ्य हो गए। 362 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 58 है। रिकवरी दर 98.55 फीसद है।

कोरोना जांच में एक स्वास्थ्य कर्मी फिर पाए गए पाजिटिव

संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा)। मधेपुरा कोरोना जांच में सीएचसी के एक चिकित्सक पाजिटिव पाए गए थे। कोरोना जांच में लगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मी बाल्मीकि राय, राधेश्याम तिवारी, गजेंद्र साह ने बताया कि मुख्यालय स्थित सीएचसी में बुधवार को जहां 97 लोगों का एंटीजन कीट से जांच की गई। इसमें सीएचसी में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव पाए गए। शेष 96 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि एंटीजन कीट से जांच किए गए सभी व्यक्ति का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जिला मुख्यालय स्थित जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रारंभिक जांच में एक स्वास्थ्य कर्मी का रिपोर्ट संदिग्ध पाया गया है। संदिग्ध पाए गए कर्मी का सैंपल पुन: जांच के लिए भेजा गया है। आरटीपीसीआर जांच होने के उपरांत ही पता चल पाएगा कि उक्त कर्मी पाजिटिव है या नहीं। उक्त कर्मी को चिकित्सक की देखरेख में फिलहाल होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी