Bhagalpur coronavirus update : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जांच टीम का गठन

Bhagalpur coronavirus update भागलपुर में कोरोना वायरस की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर और चिकित्सक की तीन टीम अनुमंडल में जांच करेगी। प्रचार-प्रसार के साथ रोकथाम के लिए उपाय किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट एडीएम को भेजी जाएगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 09:47 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 09:47 AM (IST)
Bhagalpur coronavirus update : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जांच टीम का गठन
भागलपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन ने तैयारी की है।

भागलपुर, जेएनएन। Bhagalpur coronavirus update : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीनों अनुमंडल के लिए अलग-अलग जांच टीम का गठन किया गया है। जांच टीम में एक डिप्टी कलेक्टर, एक चिकित्सक और एक कर्मचारी को रखा गया है। साथ ही जिला स्तर एक नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। नोडल पदाधिकारी जांच टीम की रिपोर्ट को कंपाइल कर वरीय प्रभारी पदाधिकारी को सौंपेंगे। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा गठित टीम कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित उपाय पर काम करेगी। प्रचार-प्रचार कराने जिम्मा भी टीम पर ही रहेगा। टीम प्रखंडों में चल रहे कार्यों की भी देखरेख करेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करेगी।

इधर, डीएम प्रणव कुमार ने अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में 13 सदस्यीय जिला कोविड-19 नियंत्रण व अनुश्रवण कोषांग का गठन किया है। कोषांग में वरीय उप समाहर्ता मु. मोइज जिया, मृत्युंजय कुमार, मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रधान लिपिक शत्रुघ्न प्रसाद, मु. सिराज अहमद, उज्जवल कुमार झा, लिपिक प्रदीप कुमार, अभय पंडित, अभिषेक झा, कार्यपालक सहायक रूपेश कुमार पांडेय व राजीव कुमार को रखा गया है। कोविड-19 से संबंधित सभी विभागीय पत्र कोषांग में जाएगा और वहां से पत्र के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। डीएम के स्तर से निर्गत सभी पत्र और निर्देशों के संबंध में पदाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।

कारोना वायरस संक्रमण की रोकथाम से संबंधित आए सुझाव पर अविलंब कार्रवाई करेगी। किसी समस्या व शिकायत की सूचना पर उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण करेगी। दैनिक रूप से सिविल सर्जन और जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट लेकर डीएम में उपलब्ध कराएगा। कोरोना पॉजिटिव की संक्षिप्त विवरणी प्राप्त करेंगे। कोरोना पॉजिटिव के दैनिक स्वास्थ्य सुविधा, सफाई व्यवस्था एवं अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे। किसी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि होने पर उसकी रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ-साथ रोकथाम के उपाय करेगी।

chat bot
आपका साथी