Bhagalpur Corona Update : बोले आइएएस-कोरोना जांच का बढ़ाएं दायरा, बेड के पास ऑक्सीजन सिलिंडर तैयार रखें

Bhagalpur Corona Update जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। आइएएस दीपक मिश्रा ने विभिन्‍न कोरोना जांच संटरों का निरीक्षण किया।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 12:10 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 12:10 PM (IST)
Bhagalpur Corona Update : बोले आइएएस-कोरोना जांच का बढ़ाएं दायरा, बेड के पास ऑक्सीजन सिलिंडर तैयार रखें
Bhagalpur Corona Update : बोले आइएएस-कोरोना जांच का बढ़ाएं दायरा, बेड के पास ऑक्सीजन सिलिंडर तैयार रखें

भागलपुर, जेएनएन। Bhagalpur Corona Update : कहलगांव अनुमंडल अस्पताल परिसर में संचालित कोरोना जांच सेंटर का निरीक्षण गुरुवार को भागलपुर से आए आइएएस दीपक मिश्रा ने किया। मौके पर एसडीओ सुजय कुमार सिंह, बीडीओ विजय कुमार सौरभ भी मौजूद थे। आइएएस दीपक मिश्रा ने अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा विवेकानंद दास से पूरी जानकारी ली। जांच के लिए आने वाले लोगों के बैठने लिए वेटिंग हॉल बनाने और पंखे लगवाने का निर्देश दिया। जांच का दायरा बढ़ाने, बेड के पास ऑक्सीजन सिलिंडर तैयार रखने और इमरजेंसी के लिए व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया।

एनटीपीसी में चार और कहलगांव में छह लोग संक्रमित

कहलगांव शहर के सिकडगढ टोला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। गुरुवार को भी यहां की दो महिलाएं संक्रमित मिली हैं। एनटीपीसी अस्पताल में हुई जांच में एक एनटीपीसी कर्मी एवं तीन अन्य लोग संक्रमित पाए गए। अनुमंडल अस्पताल में हुई जांच में पीरपैंती खबासपुर के एक युवक, कहलगांव के ओगरी, सलेमपुर, पैठानपुरा के एक-एक युवक संक्रमित मिले।

सन्हौला में बच्चे समेत चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

सन्हौला में भी कोविड-19 ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। सन्हौला पीएचसी के प्रभारी डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को 15 लोगों की जांच की गई, जिसमें भुडिया गांव के 10 साल के दो बच्चे और 45 साल के दो युवक कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इससे पहले सन्हौला बाजार के गुदड़ी हाट गली की एक वृद्ध महिला और भुडिया में वार्ड नंबर एक का एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। दोनों के घर जाने वाले रास्ते को सील करते हुए वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सरकारी-गैरसरकारी संस्थान को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

शाहकुंड में तीन कोरोना पॉजिटिव

शाहकुंड सीएससी में एंटीजन किट से 15 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बेल्थु पंचायत की एक महिला विकास मित्र के अलावा सजौर पंचायत के डरहा गांव की एक महिला और उसका पुत्र संक्रमित है।

गोपालपुर प्रखंड में तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए

गोपालपुर प्रखंड में सैदपुर की आशा कार्यकर्ता एवं उसका पति, गोढिय़ारी एवं बाबू टोला कमलाकुंड में एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी पीएचसी प्रभारी डा. सुधांशु कुमार ने दी।

पीरपैंती में एक कोरोना पॉजिटिव मिला

पीरपैंती रेफरल अस्पताल में गुरुवार को रैपिड एंटीजन किट से 15 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 25 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उसे होम आइसोलेशन किया गया। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुकेश कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी