Banka Crime : नल-जल योजना का गटक लिए पांच लाख, विरोध करने पर मुखिया के बेटे ने घर पर चढ़कर मार दी गोली

बांका के अमरपुर में नल-जल योजना में राशि की अवैध निकासी का मामला उठाने पर पंचायत के मुखिया के बेटे और वार्ड सदस्य के पति ने मिलकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 07:20 AM (IST)
Banka Crime : नल-जल योजना का गटक लिए पांच लाख, विरोध करने पर मुखिया के बेटे ने घर पर चढ़कर मार दी गोली
नल-जल योजना में राशि की अवैध निकासी का मामला उठाने पर युवक को गोोली मार दी।

 संवाद सूत्र, अमरपुर (बांका)। पुरानी रंजिश में मेघुआ बाछनी गांव में बुधवार की संध्या गोलियों की तड़ताहट से थर्रा गया । इस गोलीबारी की घटना में डब्लू मंडल को सीने में गोली लगी है । जिसे रेफरल अस्पताल में चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। जहां उसकी मौत हो गई। गोलीबारी की घटना के पीछे वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति द्वारा वार्ड में जल-नल योजना के कार्य को लेकर कारण बताया जा रहा है ।

मृतक के भाई पवन मंडल ने बताया उसकी पत्नी खुशबु देवी वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति की सचिव है। जबकि गांव के ही संजय मंडल की पत्नी सुशीला देवी वार्ड सदस्य हैं। जल-नल योजना के कार्य में संजय मंडल द्वारा लगभग पांच लाख रुपया गबन कर लिया है। जिससे नल-जल योजना का कार्य अपूर्ण है। बुधवार की शाम मेरे बड़े भाई डब्लू मंडल दरवाजे पर बैठा था । इसी दौरान संजय मंडल, विजय मंडल, राहुल मंडल, मनीष मंडल तथा मुखिया मुन्नी देवी के दो पुत्र मौके पर पहुंचकर गोली मारकर फरार हो गए । पवन ने इस घटना में मुखिया की भी संलिप्तता होने की बात कही ।

ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व कुशमाहा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति नवल किशोर चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मेघुआ बाछनी गांव के कुख्यात अपराधकर्मी सीताराम मंडल जो फिलवक्त जेल में है ,और उसके पुत्र जख्मी डब्लू मंडल सहित लगभग एक दर्जन को आरोपित किया गया था । यह केश न्यायालय में लंबित है। संजय मंडल पूर्व में सीताराम मंडल का ही शागिर्द था । लेकिन मुखिया पति की हत्या के बाद यह मुखिया मुन्नी देवी का पक्षधर हो गया । यहीं सीताराम मंडल के पुत्र को नागवार गुजरा और यह संजय मंडल का जानी दुश्मन बन गया । इधर, गोलीबारी के बाद संजय मंडल जख्मी हालत में थाना पहुंचा है । उसने बताया कि वह जल नल योजना के कार्य को लेकर डब्लू मंडल के घर गया था । जिसको लेकर उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया । जख्मी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया । घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है ।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया की घटना की जांच की जा रही है । शीघ्र ही घटना के सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । 

chat bot
आपका साथी