केंद्रीय वित्त सचिव ने मांगों पर सहमति जताई तो बैंक कर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दिया Bhagalpur News

वित्त सचिव ने वेतन समझौता सहित अन्य मसलों पर सहमति जताई। इसके लिए हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 09:55 AM (IST)
केंद्रीय वित्त सचिव ने मांगों पर सहमति जताई तो बैंक कर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दिया Bhagalpur News
केंद्रीय वित्त सचिव ने मांगों पर सहमति जताई तो बैंक कर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दिया Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। बैंक विलय का विरोध, लंबित वेतन वृद्धि, सर्विस चार्ज में कमी, पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में 26 और 27 सितंबर को बैंक यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। केंद्रीय वित्त सचिव ने इनकी मांगों पर सहमति जता दी है। इस कारण यूनियन ने हड़ताल स्थगित कर दिया है।

ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडेरेशन के जिला सचिव प्रशांत मिश्रा ने बताया कि नई दिल्ली में बैंक अधिकारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक वित्त सचिव राजीव कुमार के साथ हुई। वित्त सचिव ने वेतन समझौता सहित अन्य मसलों पर सहमति जताई। इसके लिए हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की। सरकार के सहयोगात्मक रूख को देखते हुए अधिकारी संघ ने 26 और 27 सितंबर को प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल वापस ले ली है।

chat bot
आपका साथी