शहर में चार स्थानों पर होगा ऑटो का ठहराव, रेलवे की जमीन पर बनेगा बस स्टैंड

डीएम ने अतिक्रमणवाद, दाखिल खारिज तथा राजस्व न्यायालयों में दायर एवं अन्य वादों के निष्पादन एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बालू की मात्रा का प्रतिवेदन राजस्व शाखा को दें।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 05:49 PM (IST)
शहर में चार स्थानों पर होगा ऑटो का ठहराव, रेलवे की जमीन पर बनेगा बस स्टैंड
शहर में चार स्थानों पर होगा ऑटो का ठहराव, रेलवे की जमीन पर बनेगा बस स्टैंड

भागलपुर (जेएनएन)। शहर में ऑटो स्टैंड के लिए चार स्थान चिह्नित किए गए हैं। वहीं बस स्टैंड के लिए रेलवे की जमीन चिह्नित की गई है। दो जनवरी से पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर संचालित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को कहा गया है।

यह निर्देश राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक में दिया गया। डीएम प्रणव कुमार ने ऑटो स्टैंड बनाने की कार्रवाई करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। बैठक में एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि सैंडिस कम्पाउंड के पास, डिक्सन मोड़, तिलकामांझी मंदिर के पास एवं घंटाघर के पास ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिन्हित किया गया है। कहा गया कि बस स्टैंड के लिए सबौर के अंचलाधिकारी ने रेलवे की जमीन चिन्हित किया है। जिलाधिकारी ने रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया।

इसके पूर्व, डीएम ने अतिक्रमणवाद, दाखिल खारिज तथा राजस्व न्यायालयों में दायर एवं अन्य वादों के निष्पादन एवं प्रगति की समीक्षा की। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि बालू की मात्रा का प्रतिवेदन राजस्व शाखा को दें। नगर निगम, नगर पंचायत एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध का प्रचार-प्रसार करें। 14 दिसम्बर से कि भी दुकान पर प्लास्टिक का बैग पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई एवं जुर्माना किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी