लकी ने पुलिस को दिया अपराधी राणा मियां का सुराग

मार्बल कारोबारी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू राय हत्याकांड में रिमांड पर लाए गए हत्यारोपित मु. शाहनवाज उर्फ लकी ने पुलिस को कुख्यात अपराधी राणा मियां के बारे में अहम सुराग दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:29 PM (IST)
लकी ने पुलिस को दिया अपराधी राणा मियां का सुराग
लकी ने पुलिस को दिया अपराधी राणा मियां का सुराग

भागलपुर। मार्बल कारोबारी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू राय हत्याकांड में रिमांड पर लाए गए हत्यारोपित मु. शाहनवाज उर्फ लकी ने पुलिस को कुख्यात अपराधी राणा मियां के बारे में अहम सुराग दिए हैं। उसने राणा गिरोह के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। सोमवार को लकी से एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी सहरियार अख्तर, इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकबाल यादव, जांचकर्ता संजय कुमार सत्यार्थी समेत अन्य लोगों ने पूछताछ की। लकी से कई चरणों में पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की है। पुलिस मंगलवार को भी लकी से पूछताछ करेगी। गिरोह में शामिल गुर्गो के बारे में दी जानकारी

पुलिस की पूछताछ में लकी ने राणा मियां के गिरोह में सक्रिय अपराधियों के बारे में कई जानकारियां दी है। उसने बताया है कि दक्षिणी इलाके के अपराधी टिंकू मियां से भी वह संपर्क में रह रहा है। लकी के मुताबिक वह और टिंकू मियां का भांजा, अभिषेक सोनी और राजकुमार सिंह उर्फ ¨रकू सिंह कई बार एक साथ अय्याशी के लिए बाहर गए हैं। कई जमीन की डील में वे लोग साथ थे। इसमें लाखों रुपये कमाए हैं। कई जमीन गलत तरीके से भी दखल की गई है, जिसके बारे में वह जानकारी नहीं दे पाया। हालांकि लकी ने भी कई ऐसे लोगों के नाम बताए हैं, जिसका संबंध अमरजीत की हत्या से है। कई सफेदपोशों से संपर्क में हैं राणा मियां

पुलिस सूत्रों की मानें तो लकी ने पुलिस को बताया है कि राणा मियां का संबंध भागलपुर समेत अन्य जिलों के सफेदपोश लोगों के साथ है। जो उसे संरक्षण देने का काम करते हैं। इसके लिए राणा के खास गुर्गे उन लोगों के संपर्क में रहते हैं। यदि राणा तक कोई बात पहुंचानी होती है तो उनके जरिये ही बात होती है। लकी ने पुलिस को बताया कि राणा लगातार नंबर बदलकर बात करता है। ताकि पुलिस को उसकी भनक नहीं लग सके। पुलिस को जानकारी मिली है कि राणा लगातार अपना लोकेशन बदल बदलकर रह रहा है। उसका मोबाइल नंबर कोलकाता में होता है तो वह मुंबई में रहता है। इस तरह वह पुलिस के डर से भाग रहा है। पीएमएलए एक्ट के तहत भी होगी कार्रवाई

पुलिस की मानें तो लकी ने राणा मियां का भय दिखाकर और ¨रकू व अभिषेक के सहयोग से अकूत संपत्ति कमाई है। इसे लेकर पुलिस लकी पर पीएमएलए एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों तक लकी की स्थिति काफी बुरी थी। मगर अचानक उसने अकूत संपत्ति कमा ली है। इस कारण पुलिस लकी का आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की भी तैयारी कर रही है। ताकि वे लोग अपराध से जनित संपत्ति का दुरूपयोग न कर सके। आय से अधिक संपत्ति मामले में भी पुलिस उसकी संपत्ति की जानकारी जुटाने में लगी है। राणा से है आरोपितों को जान का खतरा

लकी की मानें तो अमरजीत हत्याकांड के आरोपितों को राणा मियां से खतरा है। उसने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा है कि अब राणा उसे भी नहीं छोड़ेगा। उसने राणा से खुद के भी जान का भय पुलिस को बताया है। हालांकि पुलिस इस बात का मान रही है कि लकी मामले को भटकाने के लिए भी ये आरोप राणा के इशारे पर ही लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि जो भी बातें लकी ने बताई है। उसकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की मानें तो लकी के बयान से केस में नई जान आ गई है।

chat bot
आपका साथी