ई-कैटेगरी के स्टेशनों पर अब एजेंट काटेंगे रेल टिकट, जानिए वजह Bhagalpur News

छोटे स्टेशनों पर टिकट की बिक्री नहीं होती और यहां रेल कर्मचारी तैनात रहते हैं। इन कर्मचारियों की जगह एसटीबीए को रखकर टिकट बेचने का काम होगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 10:23 AM (IST)
ई-कैटेगरी के स्टेशनों पर अब एजेंट काटेंगे रेल टिकट, जानिए वजह Bhagalpur News
ई-कैटेगरी के स्टेशनों पर अब एजेंट काटेंगे रेल टिकट, जानिए वजह Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। अब ई-कैटेगरी के स्टेशनों पर टिकट काटने का काम एजेंट करेंगे। इसके लिए मालदा मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। मंडल अंतर्गत आने वाले ऐसे स्टेशनों की सूची बना दी गई है। रेलवे ने दो स्टेशनों पर टेंडर भी कर दिया है।

दरअसल, छोटे स्टेशनों पर टिकट की बिक्री नहीं होती और यहां रेल कर्मचारी तैनात रहते हैं। इन कर्मचारियों की जगह एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) को रखकर टिकट बेचने का काम होगा। रेल अधिकारी ने बताया कि 15 ई-कैटेगरी स्टेशनों पर एसटीबीए के लिए निविदा निकाला गया है।

इन स्टेशनों पर रहेंगे एसटीबीए

रेल अधिकारिक सूत्रों के अनुसार लैलख, मंदारहिल, टेकानी, कल्याणपुर, नाथनगर, मसुदन, धौनी, दशरथपुर, धनौरी, उरेन सहित पांच और स्टेशनों पर एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) के जिम्मे टिकट काउंटर करने की तैयारी है।

chat bot
आपका साथी