पांच वर्ष में नहीं बन सका आदिवासी टोला का उपस्वास्थ्य केंद्र

पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सारोगोड़ा पंचायत स्थित आदिवासी टोला झारखोदा गांव में पांच वर्ष पूर्व उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:48 PM (IST)
पांच वर्ष में नहीं बन सका आदिवासी टोला का उपस्वास्थ्य केंद्र
पांच वर्ष में नहीं बन सका आदिवासी टोला का उपस्वास्थ्य केंद्र

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सारोगोड़ा पंचायत स्थित आदिवासी टोला झारखोदा गांव में पांच वर्ष पूर्व उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। विभागीय उदासीनता के कारण पांच साल बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। अब तो अर्धनिर्मित भवन बिल्कुल जर्जर हो चुका है। 2016 में जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था तब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलने की आस जगी थी, लेकिन लोगों को बिना सुविधा प्रदान किए ही लाखों रुपये सरकारी राशि से बना अर्धनिर्मित भवन जर्जर हो गया है। वहीं अर्धनिर्मित भवन का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आजतक स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किसी भी पदाधिकारियों से मांग नहीं किया है।

ग्रामीण अजय मरांडी, परमेश्वर मरांडी, श्रवण मरांडी, मनुराम मरांडी, दिलीप मरांडी तथा शीशु राम मरांडी ने बताया कि यदि उप स्वास्थ्य केंद्र झाड़खोदा का अर्धनिर्मित भवन का निर्माण कार्य शुरू कर उपस्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर एवं एएनएम की प्रतिनियुक्त किया जाए तो लोगों को इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। खासकर गांव के गर्भवती महिलाओं तथा मरीजों को गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। वहीं स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं होने से मजबूरन 10 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया या फिर 50 किमी दूर सदर अस्पताल किशनगंज जाना पड़ रहा है, या फिर निजी नर्सिंग होम का सहारा लेना पड़ता है। उपस्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं होने से ग्रामीणों को कोई भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रहा है। लोग अर्धनिर्मित भवन देखकर ही संतोष कर रहे हैं। लोगों द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र को चालू करने के लिए कई दफा जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षित कराया गया है। लेकिन आजतक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल करते नहीं देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी