बीएसएनएल कार्यालय में भी बनेगा आधार कार्ड

डाकघर की तरह अब भागलपुर में बीएसएनएल कार्यालय में भी आधारकार्ड बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 02:52 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:33 AM (IST)
बीएसएनएल कार्यालय में भी बनेगा आधार कार्ड
बीएसएनएल कार्यालय में भी बनेगा आधार कार्ड

भागलपुर । डाकघर की तरह अब भागलपुर में बीएसएनएल कार्यालय में भी आधारकार्ड बनेगा।

पत्रकारों से बातचीत में बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार ने कहा कि नया आधारकार्ड बनाने और इसमें किसी तरह की त्रुटि को ठीक करने के लिए 15 सितंबर के बाद आधार सेवा केंद्र खोला जाएगा। यह केंद्र भागलपुर, कहलगांव, नवगछिया, बांका और अमरपुर में खोजा जाएगा। आधारकार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं ली जाएगी, लेकिन त्रुटि की सुधार कराने के लिए 50 रुपये शुल्क लगेगा।

बीएसएनएल ने स्मार्ट सिटी भागलपुर में फाइबर टू होम (एफटीटीएच) योजना भी शुरू कर दी गई है। तिलकामांझी, आदमपुर, उर्दूबाजार, नाथनगर, जीरोमाइल एवं मिरजानहाट में ओएलटी सिस्टम लगा दिया गया है। इन जगहों में उपभोक्ता हाई स्पीड, ब्राडबैंड सेवा का लाभ ले सकते हैं। कहलगांव, नवगछिया, बांका और अमरपुर में इस योजना को सितंबर के अंत तक शुरु कर दी जाएगी।

बीएसएनएल महाप्रबंधक ने कहा कि शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता लंबित बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसमें उन्हें 50 फीसद छूट मिलेगा।

chat bot
आपका साथी